Abhi Bharat

सीवान : गणतंत्र दिवस समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतिभागियों का अंतिम चयन संपन्न, नटपा के कलाकार फिर से बेजोड़ प्रस्तुति के लिए तैयार

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में गणतंत्र दिवस को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. झंडोत्तोलन स्थल शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में सुबह शाम जहाँ परेड का रिहर्सल किया जा रहा है. वहीं संध्या में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को कार्यक्रम में शिरकत करने वाले विभिन्न स्कुलो और संस्थाओं के प्रतिभागियों का अंतिम चयन किया गया. वहीं शहर की प्रसिद्ध और जिले में केवल लड़कियों को नृत्य का प्रशिक्षण देने वाली एकमात्र संस्था नटपा “नृत्योदय द परफॉर्मिंग आर्ट्स” के कलाकारों ने भी एकबार फिर अपनी बेजोड़ प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध करने के लिए कमर कस ली है.

बता दें कि इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में टाउन हॉल में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिले के कुल 13 प्रतिष्ठित संस्थानों को चयनित किया गया है. जिसमे भारतीय जन नाटी संघ ‘इप्टा’, नृत्योदय द परफॉर्मिंग आर्ट्स ‘नटपा’, केन्द्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, मुरारी सिंह वीएम हाई स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, विज्ञानानंद केन्द्रीय विद्यालय, अराध्या चित्रकला, एआर चित्रकला व थिरकन डांस प्रमुख हैं. उप विकास आयुक्त के नेतृत्व में टाउन हॉल में आयोजित यह कार्यक्रम 26 जनवरी की शाम साढ़े छ: बजे से लेकर रात साढ़े आठ बजे तक चलेगा.

मंगलवार को आयोजित चयन प्रक्रिया के दौरान ग्रामीण विकास अभिकरण के लेखा पदाधिकारी राजीव रंजन, मो इजहार, विजय कुमार श्रीवास्तव व प्रोफेसर असरार अहमद आदि मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.