Abhi Bharat

दुमका : अन्तर्राष्ट्रीय ओलंपिक सप्ताह पर कुश्ती व ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित

दुमका में 23 से 29 जून तक मनाये जा रहे अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक सप्ताह के अन्तर्गत रविवार को जिला ओलंपिक संघ, जिला ताईक्वांडो संघ तथा जिला कुश्ती संघ के संयुक्त तत्वावधान में दुमका के इंडोर स्टेडियम में ताईक्वांडो तथा कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की गई.

ताइक्वांडो बालिका सीनियर वर्ग में निशा मरांडी, मनीषा कुमारी तथा कोमल मरांडी बालिका जूनियर वर्ग में शांभवी सिन्हा, एंजेल अनुग्रहिता तथा रैना नैयर सब जूनियर बालिका वर्ग में दिव्यदर्शनी, सना परवीन तथा निलिशा कुमारी बालक सब जूनियर वर्ग में शिवम कुमार, आबिद हेंब्रम तथा मोहम्मद रजा आलम और जूनियर वर्ग में प्रेयस पार्थ, भुवन मंडल तथा फनिस फनकार क्रमशः स्वर्ण रजत तथा कांस्य पदक प्राप्त किया.

दिव्यांग खिलाड़ी हार्दिक को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए वरीय फुटबॉलर ब्रेंटियस किस्कू ने विशेष रुप से सम्मानित किया. वहीं पुरुषों के 65 किलोग्राम भारवर्ग कुश्ती प्रतियोगिता में विनीत कुमार सिंह ने प्रिंस राज सिंह को तथा अल्तमश हुसैन ने सुमन कुमार झा को परास्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया.

इस अवसर पर वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी ब्रेंटियस किस्कू, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष रविकांत झा एवं सचिव वरुण कुमार, जिला ताइक्वांडो संघ की सचिव स्मिता आनंद, जिला कुश्ती संघ के संयुक्त सचिव मुकेश कुमार, मीडिया संयोजक मदन कुमार, कैरम संघ के सचिव निमाय कांत झा, कबड्डी संघ के सचिव हैदर हुसैन एवं रंजन कुमार पांडेय, कराटे संघ के जयराम शर्मा, रेफरी देवकुमार तथा फरीद सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी और दर्शक मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.