Abhi Bharat

सीवान : जीरादेई में महिला-पुरुष फुटबॉल मैच का आयोजन, महिला सशक्तिकरण पर बनी टेली फ़िल्म

रवि प्रकाश

सीवान के जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के जय प्रकाश उच्च विद्यालय विजयीपुर के खेल मैदान में मंगलवार को देश रत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद सद्भावना एक दिवसीय फुटबाल मैच प्रतियोगिता आयोजित किया गया. यह मैच अपने आप में अनूठा रहा तथा दर्शकों को भी खूब भाया. वहीं मैच को लेकर महिला सशक्तिकरण पर टेलीफिल्म बनाने के लिए उसकी वीडियो रेकॉर्डिंग भी की गई.

बता दें कि मैच में जहां एक पक्ष से बालिका खिलाड़ी तो वहीं दूसरे पक्ष से बालक खिलाड़ी थे. काफी रोमांचक मैच प्रतियोगिता रहा. इस मैच का उद्घाटन पूर्व मुखिया सह राजद नेता हरेंद्र सिंह, प्रचार्य कृष्ण कुमार सिंह तथा कोच संजय पाठक के द्वारा किया गया. वहीं पूर्व मुखिया हरेन्द्र सिंह ने कहा कि बालक बालिकाओं का एक साथ खेलना बहुत ही अच्छा संदेश है, इससे बालिका खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा. प्रचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि बालक व बालिका को एक साथ खेल मैदान में उतार कर महिला सशक्तिकरण का उत्तम संदेश दिया गया. उन्होंने बताया कि इस खेल पर टेलीफिल्म बनाना खिलाड़ियों को प्रोत्साहित व मनोबल को बढ़ाना है.

वहीं कोच संजय पाठक ने बताया कि इसमें शामिल खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने जाते है दोनों को एक साथ खेलना पुरुष व महिला वर्ग के संबंधों को मजबूती प्रदान करना है, ताकि समाज को एक नई दिशा मिले. उन्होंने बताया कि बिहार में यह प्रथम बार हो रहा है कि बालक बालिका एक साथ खेल रहे है. खेल बालक वर्ग में बरेजा एकमा सारण क्लब व बालिका वर्ग में रानी लक्ष्मी बाई एक्सपोर्ट क्लब मैरवा के बीच खेला गया.

इस मौके पर बीडीसी शिवजी प्रसाद, सरपंच शम्भू सिंह, पैक्स अध्यक्ष सुदामा सिंह, सत्येंद्र श्रीवास्तव, पूर्व मुखिया राघव जी यादव, नन्द जी यादव, वैरिष्टर यादव, अजीत सिंह, निर्भय सिंह, रामानन्द यादव, प्रमोद यादव, विनोद यादव, बसंत पाठक, रेफरी धर्मनाथ यादव व बालक वर्ग के कोच कृष्णा जी प्रसाद आदि उपस्थित रहें.

You might also like

Comments are closed.