Abhi Bharat

सीवान : नौतन के खलवा में खेल मैदान निर्माण कार्य का हुआ शिलान्यास

सीवान || जिले में ग्राम स्तर पर बच्चों में खेल प्रतिभा को बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से गांव-गांव में खेल मैदान बनवाया जा रहा है. इसी कड़ी में नौतन प्रखंड के खालवा पंचायत के राजस्व ग्राम बलवा के चंद्रशेखर सिंह राम प्रसिद्ध सिंह महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित एक सादे समारोह में प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजली कुमारी खानवा पंचायत के मुखिया अमित कुमार सिंह पिंटू मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी जितेंद्र पांडेय, कनिय अभियंता विवेक मिश्रा तकनीकी सहायक किशोर कुमार गिरी लेखपाल विनोद कुमार पंचायत रोजगार सेवक वेद प्रकाश एवं महाविद्यालय के साथी निकाय के सचिव जितेंद्र सिंह डीवीएम के निर्देशक अभिनव कुमार सिंह समेत स्थानीय ग्रामीण के मौजूदगी में खेल मैदान के निमित्त भूमि पूजन कर नारियल फोड़ विधिवत खेल मैदान के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया.

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजली कुमारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के लिए प्रतिभाओं की भारी कमी है. अक्सर खेल प्रतियोगिता में शहरी क्षेत्र के खिलाड़ियों की अधिक भागीदारी बनी रहती रही है. सरकार ने खेल प्रतियोगिताओं में ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों की भागीदारी बढ़ाने के लिए गांव-गांव खेल मैदान विकसित कर रही है. इस योजना के तहत ग्राम बलवा में खेल मैदान के लिए भूमि आरक्षित कर दी गई है. नौ लाख, 93 हजार,152 रुपए की लागत से खेल मैदान विकसित किया जाएगा. खेल मैदान विकसित होने पर इसमें प्रतिभावान खिलाड़ियों की भागीदारी बढ़ेगी.

वहीं मुखिया अमित सिंह ने मौजूद अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि खेल मैदान विकसित करने की योजना से ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि गांव के बच्चों की खेल प्रतिभाओं को देखा है और इसी को लेकर उन्होंने इस खेल मैदान के निर्माण की सूची है बहुत जल्द या खेल मैदान यहां के खेल प्रेमियों को समर्पित होगा. (अशोक पांडेय की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply