Abhi Bharat

सीवान में ताइक्वांडो और योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित

मोनू गुप्ता

सीवान में शुक्रवार को जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में डीएवी पीजी कॉलेज कैंपस में निःशुल्क योग एवं सेल्फ डिफेंस मार्शल आर्ट ताइक्वांडो के ट्रेनिंग कैम्प का आयोजन किया गया. जिसमें योग एवं मार्शल आर्ट ताईक्वांडो का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए अनेक बालक-बालिकाओ ने अपना रेजिस्ट्रेशन कराया.

कैम्प का शुभारंभ जिला ताईक्वांडो संघ के सचिव मनोज कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान कर किया. पहले दिन कई बालक और बालिकाओं ने अपना राजिस्ट्रेशन कराकर प्रशिक्षण लिया. वहीं कैम्प में आये प्रशिक्षुओं ने जिले में इस तरह के आयोजन पर काफी खुशी जाहिर की.

विदित है कि बालक- बालिकाओ और युवक-युवतियों को व्यायाम के तरीकों को सिखाने और उन्हें स्वस्थ, सबल और शसक्त बनाने के उद्देश्य से 25 मई से 5 जून और 15 जून से 25 जून तक नि:शुल्क सरलफ डिफेंस मार्शल आर्ट एवं योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिससे वे अपनी और अपने प्रियजनों की सुरक्षा करने में भी सफल होंगे.

You might also like

Comments are closed.