सीवान : 36वीं राष्ट्रीय सब-जूनियर बालिका हैंडबाल प्रतियोगिता में बिहार की तरफ से खेलेंगी रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की चार खिलाड़ी
संदीप कुमार यति
सीवान के खेलप्रेमियों के लिए बड़ी खबर है. हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा उत्तराखंड मे आयोजित 36 वीं राष्ट्रीय सबजूनियर चैम्पियनशिप हेतु घोषित बिहार की 16 सदस्यीय टीम मे रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की चार खिलाड़ियों का चयन हुआ है.
सोमवार को www.abhi.इन से बात करते हुए सीवान जिला हैंडबॉल संघ के सचिव संजय पाठक ने बताया कि इन चारों खिलाड़ियो का चयन सारण के बनियापुर प्रखंड के लौआ कला स्थित संत जलेश्वर हाई स्कूल मे आयोजित 22 दिवसीय प्रशिक्षण सह चयन शिविर मे बेहतर प्रदर्शन के आधार पर किया गया है. उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण सह चयन शिविर में पुरे बिहार से 25 हैंडबॉल खिलाड़ियों का चयन किया गया था, जिसमे से अंतिम रूप मे 16 खिलाड़ियों का चयन बिहार टीम मे किया गया है.
गौरतलब है कि यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक आयोजित है. चयनित खिलाड़ियों मे सिंधु कुमारी, मधु कुमारी, निक्की कुमारी व गायत्री कुमारी शामिल हैं.
Comments are closed.