Abhi Bharat

नवादा : रजौली में बाढ़ की चपेट में आए पीड़ितों के लिए राहत सामग्री लेकर रवाना हुए एएसपी आलोक कुमार

सन्नी भगत

नवादा में बाढ़ का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. रजौली के हरदिया पंचायत के सुबेरलेटी गांव सहित 5 गांव स्थिति कहीं ज्यादा भयावह है डूबने के कगार पर है. वहीं इस बाढ़ के क़हर में तीन लोगों की लापता होने की सूचना है.

बता दें कि की लापता लोगों में एकम्बा निवासी जमुना राजवंशी, गोरेलाल राजवंशी व कैलाश भुइयां शामिल हैं. वहीं सभी गांवों में कुल मिलाकर लगभग हजार की आबादी घर से बेघर हो गए है और राहत का इंतजार विगत दो दिनों से कर रहे हैं.

वहीं नवादा एएसपी अभियान कुमार आलोक आज रजौली के फुलवरिया डैम के पास से नाव के सहारे बाढ़ पीड़ित गाँव भानेखाप, सूअर लेटी, चिरैला, पिपरा सहित अन्य गाँवों को ओर खाद्यान्न सामग्री व मेडिकल टीम लेकर रवाना हुए. इस सहायता टीम को रजौली एसडीओ व प्रशासनिक पदाधिकारियों ने रवाना किया.

You might also like

Comments are closed.