Abhi Bharat

सीवान : दानिश क्रिकेट एकेडमी ने एयर इंडिया को चार विकेट से हराकर सेमी फाइनल में बनाई जगह

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड के ब्लॉक के खेल मैदान में आयोजित बाबा साहब गांधी मजहरुल हक सद्भावना क्रिकेट मैच का क्वार्टर फाइनल मैच दानिश क्रिकेट एकेडमी बड़हरिया बनाम एयर इंडिया देवरिया यूपी के बीच खेला गया. जिसमें दानिश क्रिकेट एकेडमी ने एयर इंडिया को चार विकेट से हराकर सेमी फाइनल में पहुंच गया.

बता दें कि टॉस जीतकर एयर इंडिया देवरिया की टीम पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 72 रन बनाकर आल आउट हो गई. वहीं दूसरी पारी में खेलने उतरी दानिश क्रिकेट एकेडमी बड़हरिया की टीम ने टीम ने 17 ओवर में चार विकेट से मैच को जीत लिया और सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया.

मुख्य अतिथि बड़हरिया विधानसभा पूर्व प्रत्याशी डॉ अशरफ अली, टूर्नामेंट अध्यक्ष जकरिया खान, इश्तियाक खान, बीसीसी सदस्य फहीम आलम पप्पू सहित अन्य ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. मुख्य अतिथि बड़हरिया विधानसभा पूर्व प्रत्याशी डॉ अशरफ अली कहा कि खेल खेल से युवा अनुशासित बनते है. खेल से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों में प्रतिभा का उभार होता है जो बेहतर जीवन के लिए बहुत जरूरी है. मौके पर अध्यक्ष जकरिया खान, शहाबुद्दीन सिवानी, मो युनुस, एहसान खान, मुन्ना खान, मो दानिश,परमा मांझी, संतोष कुमार, शहादत खान, राजा खान, एकरामुल हक सिद्दीकी, सरफराज अहमद, एकरामुल हक सिद्दीकी सहित अन्य आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply