नवादा : तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
नवादा जिला के ऐतिहासिक खेल मैदान हरिश्चन्द्र स्टेडियम में चार दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का सांसद चंदन कुमार, प्रभारी जिला अधिकारी वैभव चैधरी, वारिसलीगंज विधायक अरूणा देवी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया गया.
बता दें कि यह खेल प्रतियोगिता 27 दिसम्बर से लगातार 30 दिसम्बर तक चलेगी. कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत गीत के उपरांत सांसद चंदन सिंह, प्रभारी जिला पदाधिकारी एवं विधायिका अरुणा देवी को बुके, शॉल आदि देकर सम्मानित किया गया. वहीं कार्यक्रम का संचालन करते हुए खेल प्रेमी श्रवण कुमार बरनवाल में बताया कि नवादा जिला खेल के दृष्टिकोण से अग्रणी भूमिका निभाता आया है. सांसद चंदन सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि खेलो इंडिया के अन्तर्गत इन्डोर स्टेडियम, नवादा के लिए आठ करोड़ की योजना है. इसका निर्माण बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड, पटना के द्वारा किया जायेगा. सभी खेल स्पर्धा में एवं सभी विधाओं में नवादा जिला के खिलाड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आये हैं. अन्तर्राष्ट्रीय रग्बी खिलाड़ी आरती कुमारी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया. इन्होंने कई अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय खिलाड़ियों का नाम भी लिया.
प्रभारी जिला पदाधिकारी ने सभी खिलाड़ियों को आर्शीवचन देते हुए एवं उनमें जोश भरते हुए कहा कि नवादा जिला के सभी खिलाड़ी तनमन से खेलें और अपना भविष्य उज्ज्वल करें. विधायक अरूणा देवी ने महिला सशक्तिकरण पर बल दिया. इन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय खिलाड़ियों तथा सभी उपस्थित खिलाड़ियों को धन्यवाद दिया. जिला खेल पदाधिकारी नरेश कुमार चैहान ने स्वागत करते हुए खेल के बारे में विस्तृत जानकारी दी. राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अलखदेव यादव ने धन्यवाद ज्ञापन किया. खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ 1500 मीटर बालक अन्डर-17 से हुआ. आज सोमवार को एथलेटिक्स में अन्डर 14/17/19 बालक एवं बालिका, कबड्डी -अन्डर 14/17/19 बालक एवं बालिका, कुश्ती-बालक वर्ग में 17/19 खेल प्रतिस्पर्धा आयोजित किया गया. इसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आये खिलाड़ियों को सांसद चंदन सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया. मंगलवार को खो-खो- अन्डर 14/17/19 बालक एवं बालिका, बॉलीबॉल- अन्डर 17 बालक एवं बालिका दोनो प्रतिस्पर्धा गांधी इंटर विद्यालय, नवादा में 08ः45 पूर्वाह्न में शुभारंभ होगी. हैंडबाॅल -अन्डर 17 बालक एवं बालिका हरिश्चन्द्र स्टेडियम नवादा, बैडमींटन- अन्डर 14/17/19 बालक एवं बालिका, इंडोर बैडमिंटन हाॅल नवादा में 08ः45 पूर्वाह्न में प्रारंभ होगी.
प्रतियोगिता में सहयोग हेतु पंकज कुमार, जिला फुटबाॅल संघ के सचिव विक्रम कुमार आदि सम्मिलित थे. इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि बबलू सिंह, रालोसपा के जिला अध्यक्ष अभिमन्यू कुमार, डीपीआरओ सत्येन्द्र प्रसाद, हैण्डबाॅल सचिव आरपी साहु, पूर्व प्रधानाध्यापक शिव कुमार प्रसाद, मनीष कुमार आदि उपस्थित थे. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.