Abhi Bharat

नवादा : क्रिकेटर ईशान किशन के जन्मदिन पर एनएसयूआई ने लोगों के बीच किया मास्क का वितरण

नवादा में शनिवार को जिले के लाल ईशान किशन के जन्मदिन पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के नेतृत्व में जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क का वितरण किया गया और उन्हें कोरोना महामारी से बचाव हेतु जागरूक होने के बारे में जानकारियां भी दी गयी.

बता दें कि भारत के उभरते क्रिकेटर ईशान किशन के जन्मदिन पर एनएसयूआई द्वारा जिले के ग्रामीण इलाक़ों में हजारों लोगों को मास्क का वितरण किया गया. वही एनएसयूआई के ज़िलाध्यक्ष सूरज कुमार सानू ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि मास्क और दो गज की दूरी में लापरवाही ख़तरनाक हो सकती है. इसलिए सरकार के द्वारा दिए निर्देशो का पालन करे और इस लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए अनावश्यक घर से बाहर न निकले. साफ़ सफ़ाई का ध्यान रखे और मास्क, रुमाल या गमछा से अपने मुंह-नाक को ढंक कर ही बाहर निकला करें, क्योंकि मास्क का उपयोग अब हमारा कर्तव्य बन गया है.

वहीं मास्क मिलने पर लोगों ने खुशी और आभार प्रकट करते हुए आईपीएल में मुंबई इंडियंस के तरफ से खेलने वाले बिहार के लाल ईशान किशन को जन्मदिन की बधाईयां दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की दुआएं दी. मौके पर एनएसयूआई के कई कार्यकर्त्ता मौजूद रहें. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.