कैमूर : जिप सदस्य लल्लू पटेल ने महुअत गांव में खेल मैदान का किया उद्धघाटन, युवा एंव ग्रामीणों में खुशी की लहर
कैमूर में भभुआ के ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में अब खेल के प्रति उत्साह दिखेगा. जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने महुअत गांव में खेल मैदान का उद्धघाटन किया.
बता दें कि फील्ड का उद्घाटन करने के बाद भभुआ और रोहतास के खिलाडियों के द्वारा फुटबॉल मैच का भी आयोजन किया गया. वहीं मौके पर जिला परिषद सदस्य भभुआ विकास सिंह ने बताया की बिहार राज्य षष्टम मद जिला परिषद की राशि आठ लाख पचास हजार की लागत से खेल मैदान का निर्माण कराया गया है. महुअत गांव में स्कुल के पास खेल मैदान नहीं रहने से यहां युवाओ और छात्रों को बहुत दिक्कत होती थी. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में खेल मैदान नहीं होने के कारण आस पास के दर्जनों गांव के युवाओं मे खेल मैदान के लिए काफ़ी मायूसी दिख रही थी, अब खेल मैदान बनने से युवाओं और ग्रमीणों में काफी खुशी की लहर है. अब युवा वर्ग खेल कूद सकेंगे और सरकार के द्वारा निकली जाने वाली सेना में, पुलिस में जाने के लिए तैयारी भी पूरी कर सकेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा की क्षेत्र मे विकास करना पहली प्राथमिकता है.
लल्लू पटेल ने कहा कि कैमूर जिला को विकसित जिला बनाना मेरा सपना है, मै जनता के लिए सदैव समर्पित रहता हूं और रहूंगा. यहां पर खेल मैदान नहीं होने से युवा काफी मायूस रहते थे, जिसको देखते हुए मैंने अपने बिहार राज्य षष्टम मद जिला परिषद की राशि 8 लाख 50 हजार की लागत से खेल मैदान का निर्माण कराया है, ताकि कैमूर के युवा भी खेल के प्रति जागरूक हो और जिला के साथ साथ बिहार राज्य का भी नाम रौशन कर सकें. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.