Abhi Bharat

कैमूर : बिहार राज्य किसान सभा ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान व अन्य फसल खरीदने की मांग को लेकर दिया धरना

कैमूर में बिहार राज्य किसान सभा के जिला इकाई ने शनिवार को भभुआ के लिच्छवी भवन पर एक दिवसीय धरना दिया. धरना की अध्यक्षता अब्दुर रहमान के द्वारा किया गया. धरना पर जिला के सभी प्रखंडों के किसान व मजदूर अपनी कृषि संबंधी समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए.

वहीं धरना में उपस्थित वक्ताओं के लोगों को संबोधित करते हुए कहा गया कि हम किसान है, क्यों डरें ? जो किसान बरसा में भींग कर, कीचड़ में सनकर किसी भी मौसम का प्रवाह किए बिना काम करता है, उनका कहना है कि वर्तमान में केंद्र सरकार किसान मजदूरों का शोषण करती आ रही है. वर्ष 2020 में देश के किसान एक साल से अधिक समय में दिल्ली के तीन काले कृषि कानून को खत्म कराने के लिए आंदोलन धरना देते रहे, जबकि कृषि कानून तो उत्तर प्रदेश चुनाव को ध्यान में रखते हुए समाप्त कर दी. उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य अभी तक अपने वादा के अनुसार नहीं दिया गया. अगर मांग पूरी नहीं की जाती है तो आंदोलन करने के लिये बाध्य हो जाएंगे. धरना के माध्यम से मांग किया गया कि 2040 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से समर्थन मूल्य पर धान की खरीद की गारंटी की जाए, निर्धारित मूल्य पर पर्याप्त खाद बीज की आपूर्ति की जा रही थी, कालाबाजारी पर रोक किया जाए. आवारा पशुओं से फसल की सुरक्षा तथा फसल नुकसान का मुआवजा मिले, आवारा पशुओं से फसल की सुरक्षा और फसल का नुकसान झेले किसानों के 2022 के बिजली बिल को वापस लिया जाए, फसल की बीमा की गारंटी दी जाए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी हो.

मौके पर प्रोफेसर कमला सिंह, प्रोफेसर त्रिवेदी गुप्ता, वीरेंद्र शंकर सिंह, शिवपूजन सिंह, अब्दुल रहमान, रघुवीर, जगदीश गोंड, सावित्री देवी व मनीता देवी सहित अन्य शामिल रहे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.