बेगूसराय : स्टूडेंट ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता मोती व राष्ट्रीय विद्यालय एसजीएफआई नेशनल में ब्रान्ज मेडल प्राप्त खिलाड़ी हीरा कुमार यादव को खेल विभाग ने किया सम्मानित
नूर आलम
बेगूसराय में स्टूडेंट ओलंपिक में स्वर्ण पदक प्राप्त विजेता खिलाड़ी मोती कुमार यादव एवं राष्ट्रीय विद्यालय एसजीएफआई नेशनल में ब्रान्ज मेडल प्राप्त खिलाड़ी हीरा कुमार यादव को खेल विभाग द्वारा मंगलवार को सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया गया.
मालूम हो कि स्टूडेंट ओलंपिक कुश्ती प्रतियोगिता लवली विश्वविधालय दिनांक 12 से 14 जुलाई को प्रतियोगिता आयोजित थी. जिसमें देश भर के कुश्ती खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिसमें बिहार के ओर से बेगूसराय जिला के मोती कुमार यादव ने 63 किलो0 वजन में ग्रीको रोमन में स्वर्ण पदक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया एवं खेलों इंडिया में भी इनका उत्कृष्ठ पदर्शन रहा. इन्हें स्वर्ण पदक प्राप्त होने पर पूरे जिला ही नहीं पूरा बिहार गौरवान्वित है. वहीं दूसरी ओर हीरा कुमार यादव 2017-2018 में दिल्ली में आयोजित अंडर 14 एसजीएफआई राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में (ब्रान्च मेडल) तीसरा स्थान प्राप्त कर बिहार को पहला पदक दिलाया.
उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा आशीष आनंद ने हीरा और मोती को जो कि बीहट निवासी, श्रीकृष्णनंदन यादव के पुत्र है. ये दोनों खिलाड़ियों को माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर हार्दिक शुभकामनाएं दी. मौके पर मणिकांत कुमार, संदीप कुमार, रंधीर कुमार, अभिषेक कुमार, अरविंद कुमार मिश्र, राजेन्द्र राम, नंदन कुमार, दीपक कुमार दीप, वसंत शर्मा खेल विभाग के कुन्दन कुमार ठाकुर एनआईएस कोच इत्यादि उपस्थित थे। उपर्युक्त आशय की जानकारी उपाधीक्षक, शारीरिक शिक्षा ने दी.
Comments are closed.