Abhi Bharat

छपरा : मोस्ट वांटेड क्रिमिनल्स रजत कुमार और रवि गिरि चढ़े पुलिस के हत्थे

धर्मेन्द्र कुमार रस्तोगी

छपरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने सारण के कुख्यात शिकारी-संदीप गैंग के शुटर समेत दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों ने गड़खा में एक वर्ष पहले गार्ड की हत्या कर कैश वैन लूटने का प्रयास किया था. साथ ही हत्या-लूट व रंगदारी के मामले में दोनों वांटेड होकर लंबे समय से फरार चल रहे थे. दोनो की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है.

मंगलवार को प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि दोनों अपराधियों को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है और दोनों के पास से एक देशी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस, एक मोबाइल व लूट के सात हजार रुपया भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में परसा थाना क्षेत्र के शंकरडीह गांव सुधीर कुमार के पुत्र रजत कुमार तथा डेरनी थाना क्षेत्र के खजौली गांव निवासी लाल गिरि के पुत्र रवि गिरि शामिल है, उन्होंने बताया कि डेरनी थाना क्षेत्र के पोझी गांव स्थित ममता ईट भठ्ठा पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों अपराधियों ने पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांग डेरनी थाना क्षेत्र के एक व्यवसायी से की थी और रंगदारी नहीं देने पर हत्या करने की धमकी भी दी थी. उन्होंने बताया कि गड़खा में कैश वैन लूट की घटना को अंजाम देने वाले शिकारी राय, संदीप ओझा, मुन्ना मियां गिरोह शामिल था और रवि गिरि इस गिरोह का मुख्य शुटर है. इस गिरोह के शिकारी राय, मुन्ना मियां और संदीप ओझा फरार चल रहे हैं. रवि गिरि इसी गिरोह का मुख्य शुटर है जिसे कुछ दिनों पहले एक अन्य अपराधी सत्येन्द्र राय ने गोली मार कर घायल कर दिया था, सत्येन्द्र राय वर्तमान समय में जेल में बंद है.

एसपी ने बताया कि पहले ये सभी अपराधी कुख्यात अपराधी चेक सिंह गिरोह से जुड़े हुए थे और चेक सिंह के मारे जाने के बाद अलग अलग गिरोह बना कर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लंबे समय से सारण पुलिस की एक टीम प्रयासरत थी. दोनों अपराधियों के खिलाफ परसा थाने में सात, डेरनी में एक, दरियापुर में एक, गड़खा में एक मामले दर्ज है, उन्होंने बताया कि बिहार में शराब बंदी कानून लागू होने के बाद से रजत कुमार विदेशी शराब की तस्करी करने में लग गया था, उसके खिलाफ शराब तस्करी के तीन मामले परसा थाना में दर्ज हैं.

पुलिस टीम में परसा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव, डेरनी थानाध्यक्ष दिनेश राम तथा एसआइटी के पुअनि मनोज कुमार सिंह, मनीष कुमार आदि शामिल थे. गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग भी मिले हैं जिसके आधार पर छापेमारी की जा रही है और अपराधी के पास से मिले मोबाइल फोन का काल डिटेल्स भी खंगाला जा रहा है.

You might also like

Comments are closed.