Abhi Bharat

सीवान : सूता मिल प्रांगण में धूमधाम से मनी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

एनके भोलू

सीवान के भादा मोड़ स्थित सहकारी सूता मिल प्रांगण में रविवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम के साथ मनाई गई. इस अवसर पर सूता मिल के प्रांगण में श्रीकृष्ण की प्रतिमा स्थापित कर मिल में रहने वाले लोगों ने पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ विधिवत पूजा-अर्चना किया.

बता दें कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी भगवान श्रीकृष्ण का जनमोत्स्व है. योगेश्वर कृष्ण के भगवद गीता के उपदेश अनादि काल से जनमानस के लिए जीवन दर्शन प्रस्तुत करते रहे हैं. जन्माष्टमी भारत में हीं नहीं बल्कि विदेशों में बसे भारतीय भी इसे पूरी आस्था व उल्लास से मनाते हैं. श्रीकृष्ण ने अपना अवतार भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मध्यरात्रि को अत्याचारी कंस का विनाश करने के लिए मथुरा में लिया. चूंकि भगवान स्वयं इस दिन पृथ्वी पर अवतरित हुए थे अत: इस दिन को कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाते हैं.

लिहाजा, सीवान में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम मची हुई है. सीवान के सहकारी सुता मिल में भी बड़े ही धूमधाम से जन्माष्टमी मनायी गयी. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पूजा शम्भू नाथ तिवारी ने सम्पन कराया. पूजा पर पौरुष कुमार बैठे. वहीं इस मौके पर राजेश्वर प्रसाद, आशा देवी, राम बाबू, निहारिका कुमारी, संस्कृति, समृद्धि, नितिन, आयुष, नितेश, कल्याणी, वैष्णवी, राधा और पूजा समिति के संरक्षक निरंजन कुमार मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.