Abhi Bharat

नालंदा : जय माता दी के जयघोष के बीच लोगों ने नम आँखों से दी मां दुर्गा को विदाई

प्रणय राज

नालंदा में दस दिनों का शारदीय नवरात्र रविवार को मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के साथ पुरे भक्तिमय वातावरण में संपन्न हो गया.

बता दें कि इस मौके पर विभिन्न पूजा समितियों द्वारा माता की विसर्जन शोभा यात्रा निकाली गयी जिसमें भारी संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. भक्ति गीतों और ढोल नगाड़े के बीच नाचते गाते लोगों ने अगले वर्ष इसी तरह खुशिया के बीच माता के आगमन की आशा को लेकर नम आखों से बेटी की तरह विदायी दी. शोभा यात्रा बिहार शरीफ के विभिन्न क्षेत्रों से होकर कर तालाब या नदी के पास पहुँचा जहाँ आरती के बाद माता की प्रतिमा का विसर्जन किया गया.

इस दौरान कई पूजा समितियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को हांथों में लेकर लोगों में देश प्रेम की भावना को प्रदर्शित किया गया. शोभा यात्रा में पुरुष श्रद्धालुओं की अपेक्षा महिला और युवतियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर भक्ति गीतों पर नाचते गाते माता की खूब जयकारे लगाए.

You might also like

Comments are closed.