चाईबासा : सोशल डिस्टेंस के साथ हुई करम पूजा, सातों उरांव अखाड़ों में विराजे करम राजा
चाईबासा में शनिवार को सोशल डिस्टेंस के साथ भादो एकादशी व्रत-करम पूजन भक्ति भाव के साथ किया गया. वहीं सामूहिक रुप से कोरोना महामारी को जड़ से खत्म करने की प्रार्थना के साथ गांव घर में सुख-शांति की कामना की गई.
बता दें कि चाईबासा के सातों उरांव अखाड़ो बरकंदाज टोली, मेरी टोला, पुलहातु, कुम्हार टोली,तेलेंगाखुरी, नदीपार उरांव टोली एवं चित्रोटोला में अपने अराध्य करम राजा को स्थापित किया गया. शाम में पुजारी/पाहन के नेतृत्व में पंच भाईयों ने पूजा अर्चना की. उसके बाद व्रत रखें भाई बहनों ने करम गोसाईं की पूजा कर अपना निर्जला व्रत तोड़ा. कोरोना के कारण सभी अखाड़ों में सामूहिक पारंपरिक नृत्य पर रोक होने के कारण सादे समारोह में करम त्योहार मनाया गया.
गौरतलब है कि करमोत्सव के दौरान उरांव समाज क्षेत्रीय कमेटी के अलावा सभी अखाड़ों के मुखिया विधि व्यवस्था और सोशल डिस्टेंस का अनुपालन को लेकर सक्रिय रहे. रविवार को सरकार व प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए विधिवत रूप से विसर्जन किया जाएगा. (संतोष वर्मा).
Comments are closed.