Abhi Bharat

चाईबासा : जैंतगढ़ स्थित नीलकंठ मंदिर में टुसुपर्व और मकरपर्व पर उमड़ती है लोगों की भारी भीड़

चाईबासा के जगन्नाथपुर स्थित जैंतगढ़ के मुण्डई पंचायत के वैतरणी एवं कांगिरा नदी के संगम पर अवस्थित नीलकंठ मंदिर में 15 जनवरी को टुसुपर्व व मकरपर्व के उपलक्ष्य पर आस-पास के गांवों से हज़ारों की भीड़ जुटती है. यहां लोग सपरिवार स्नान करने, पुजा करने व मेला देखने के लिए पहुंचते हैं. जिसको लेकर जोर-शोर से तैयारी चल रही है.

जैंतगढ़ मुण्डा सत्यनारायण राठौड़ ने बताया कि नीलकंठ मंदिर कांगिरा औऱ बैतरनी नदी के किनारे स्थित है, जो पश्चिमी सिहभूम जिला के साथ साथ मयूरभंज एवं क्योंझोर जिला का भी सीमावर्ती क्षेत्र पड़ता है. इस कारण यहां लोगों की काफी भीड़ होती है.

वहीं मेला को लेकर जगन्नाथपुर पुलिस ने थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक के नेतृत्व मे जैंतगढ़ मुण्डा सत्यनारायण राठौड़ के साथ शुक्रवार को नीलकंठ मंदिर एवं मंदिर के आसपास के स्थलों का जायज़ा लिया. थाना प्रभारी ने जैंतगढ़ के स्थानीय मुण्डा सत्यनारायण राठौड़ से मंदिर से संबंधित पूछताछ कर आवश्यक जानकारी ली. वहीं जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने लोगों से अपील की कि पर्व खुशी का पल होता है. इसे प्रेम और भाईचारे के साथ मनाएं. आपस मे न उलझें, महिलाओं का सम्मान करें. बच्चों पर विशेष ध्यान दें. शराब का सेवन न करें और शराब का सेवन के बाद बाइक न चलाएं. नदी में नहाते समय सावधानी बरतें. अपने सामानों की सुरक्षा के प्रति सजग रहें और कोई भी संदेह होने पर तूरन्त पुलिस को सूचना दें. उन्होने कहा कि मनचलो और शराब पीनेवालों पर भी विशेष नजर रहेगी. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.