Abhi Bharat

सीवान : चैती छठ को लेकर बाजारों में बढ़ी रौनक

सीवान || सूर्योपासना के महापर्व चैती छठ को लेकर शहर से लेकर गांवों तक में शिवव्रत साह दाहा नदी पोखरा घाट तथा विभिन्न छठघाटों की साफ-सफाई व रंगाई-पुताई कर घाटों को सुव्यवस्थित कर लिया गया है.

बता दें कि गुरुवार को छठव्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देगें. छठ महापर्व को लेकर चारों तरफ भक्ति की बयार बह रही है. वहीं घरों में छठ गीत गूंजने लगे हैं. हर जगह छठी मइया की गीत बज रही है. उधर, पूजन सामग्री की खरीद-बिक्री को लेकर बुधवार को स्थानीय बाजारों सुबह से ही ईख की खरीदारी के साथ छठ पूजा में लगने वाले सामग्री की खरीदारी की गई.

इधर, छठ पूजा को लेकर बुधवार को खूब रौनक रही. घाट पर अर्घ्य सामग्री ले जाने के लिए बांस का दउरा व टोकरी, बांस व पीतल का सूप, लोटा, थाली, पीतल के गिलास, चावल, लाल सिंदूर, धूप, दीपक, पानी वाला नारियल, ईख, सेव, संतरा, कागजी नीबू, अदरख, मूली, हल्दी के पौधे, गगरा, गन्ना के साथ अर्घ्य व कोसी भरने के लिए नए वस्त्र की खरीदारी होती रही. वहीं मिट्टी की कोसी का काफी डिमांड रहा. पूजन सामग्री व कपड़ा दुकानों पर देर शाम तक भीड़ देखी गई. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.