सीवान : जामो में जय श्रीराम के नारे के साथ निकली शतचंडी महायज्ञ की भव्य कलश यात्रा, सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने किया 10 दिवसीय मेले का उद्घाटन

सीवान में गोरियाकोठी प्रखंड के जामो बाजार स्थित मां दुर्गा मंदिर के प्रांगण से शुक्रवार को श्री शतचंडी महायज्ञ की भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. इसके साथ ही 10 दिवसीय मेला आरंभ हो गया. जिसका उद्घाटन महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, गोरेयाकोठी के विधायक देवेशकांत सिंह एवं सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रामायण चौधरी ने सयुंक्त रूप से किया.

बता दें कि कलश यात्रा सुबह सात बजे से जामो हास्पिटल चौक मां दुर्गा मंदिर के प्रांगण से निकाली गयी. कलश यात्रा में 10 हजार कुंवारी कन्याओं ने यज्ञ स्थल से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश लेकर जामो बाजार होते हुए गफ्फार मोड़, जगदीशपुर नहर के रास्ते इमिलिया मोड़ स्थित धमई नदी से जल भर पुनः लालाहता होते हुए यज्ञ स्थल पहुंची. इस दौरान कलश यात्रा को सफल बनाने लिए हजारो की संख्या में महिला तथा पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए. इस कलश यात्रा में भगवान श्रीराम, लक्ष्मण एवं सीता की झांकी के साथ-साथ हाथी-घोड़े, बैंड-बाजा और डीजे की धुन से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया.

गौरतलब है कि इस कलश यात्रा में दूर दूर के साधु संत महात्मा के साथ श्री श्री 1008 श्री चंदन दास जी महाराज उर्फ फलहारी बाबा, मदन परासर बनारस से चल कर आये हैं. मेला में श्रद्धालु के मनोरंजन के लिए दिन में प्रवचन और रात्रि में हर रोज रामलीला का आयोजन किया गया है. मेले में झूला सर्कस मिना बाजार खाने पीने की दुकाने सज गयी हैं. मेले की पूर्णाहुति 10 अप्रैल को होगी. मौके पर यज्ञ के आयोजनकर्ता सरोज गुप्ता, उमा पांडेय, जितेंद्र प्रसाद, संदीप शर्मा, संतोष राम, सुनील शर्मा, लवकुश प्रसाद, मिथलेश गुप्ता, रवि कुमार, विकाश कुमार, मैनेजर कुमार गुप्ता, राजू कुमार, विशाल कुमार, राहुल कुमार, सोनू कुमार एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहें. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.