Abhi Bharat

सीवान : उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ संपन्न हुआ छठ महापर्व, घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की अपार भीड़

सीवान || जिले में आस्था और श्रद्धा के महापर्व छठ का समापन मंगलवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. चार दिनों तक चले इस महापर्व में व्रती महिलाओं ने कड़े नियम-निष्ठा और तपस्या के साथ भगवान भास्कर की आराधना की. सोमवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के बाद मंगलवार की सुबह श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर अपने परिवार और समाज की सुख-समृद्धि की कामना की.

वहीं बड़हरिया प्रखंड क्षेत्र के कोइरी गांवा यमुनागढ़, बड़हरिया शिव मंदिर, हरदिया, बदरजिमी, सुन्दरी, सुरहिया, तेतहली, जगतपुरा, ज्ञानी मोड, कैलगढ़, हरपुर, भलुआ, सदरपुर, पहाड़पुर, शिवधारी मोड, कुवहि और भीमपुर समेत विभिन्न छठ घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. ढोल-नगाड़ों और छठ गीतों की गूंज से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा. घाटों पर महिलाओं ने पीत वस्त्र धारण कर बांस की सूप में फल, ठेकुआ, और अन्य प्रसाद के साथ भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना की. स्थानीय प्रशासन द्वारा छठ घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे. सभी छठ घाटों पर पुलिस अधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात किया गया था. वहीं बीडीओ संदीप कुमार, अंचलाधिकारी सरफराज अहमद एवं थानाध्यक्ष छोटन कुमार स्वयं देर रात तक सभी छठ घाटों पर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे.

उधर, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी सुश्री प्रेमशीला द्वारा नगर पंचायत के सभी घाटों पर स्वच्छता और प्रकाश की विशेष व्यवस्था की गई थी, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. छठ घाटों पर उमड़ी भीड़ ने यह साबित कर दिया कि लोक आस्था का यह पर्व केवल पूजा नहीं, बल्कि समाज को एकता, स्वच्छता और समर्पण का संदेश देने वाला उत्सव है. मौक पर अपर थानाध्यक्ष कुन्दन कुमार तिवारी, एसआई निशार अहमद खान, एसआई दुर्गा कुमारी, राजेश कुमार, एएसआई जैनेंद्र कुमार मंडल, अशोक कुमार गहलोत समेत अन्य पुलिस अधिकारी अलग-अलग जगहों पर तैनात थे. मौके पर गणमान्य लोग भी मौजूद रहें. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply