Abhi Bharat

सीवान : गांधी मैदान में श्रीराम जन्म महोत्सव प्रारंभ

सीवान में श्रीराम जन्म महोत्सव जिले की एक धार्मिक एवं सांस्कृतिक पहचान बन चुकी है. इस अवसर पर विगत 45 वर्षो से स्थानीय गांधी मैदान में पूजन, यज्ञ, मानस पाठ तथा प्रवचन का कार्यक्रम निर्वाध रूप से चलता आ रहा है. शनिवार को प्रातः 4 बजे से श्रद्धालुओं ने अत्यंत श्रद्धा और प्रेम से यज्ञ स्थल पर स्थापित प्रभु राम की प्रतिमा की परिक्रमा प्रारंभ कर दिया.

पूजन के बाद 10 बजे से विद्वान आचार्यों द्वारा मानस पाठ किया गया। संध्या में 4 से 7 बजे तक वृंदावन से पधारे आचार्य गौरव कृष्ण पांडे द्वारा संगीतमय रामकथा प्रस्तुत किया जाएगा तथा संध्या 7 से 8 वाराणसी से पधारे पंडित रामेश्वर उपाध्याय का संध्या 8 से 9 वाराणसी की मानस पियुषा नीलम शास्त्री तथा 9 से 10 बजे तक कानपुर के पंडित आलोक कुमार मिश्रा का प्रवचन निश्चित है.

वहीं श्रीराम जन्म महोत्सव समिति के अध्यक्ष सुनील दत्त शुक्ला ने श्रद्धालुओं में तन, मन एवं धन से सहयोग करने का आग्रह किया. उन्होंने बताया कि समिति द्वारा नगर को तोरणद्वारो और झंडों से सजाया गया है. इसके अलावा श्रद्धालुओं ने भी अपने स्तर से नगर को सजाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. अध्यक्ष महोदय ने श्रद्धालुओं से निवेदन किया की हिंदुओ के नव वर्ष के अवसर पर दीपोत्सव मनाएं और मानवता के कल्याण के प्रभु राम से प्रार्थना करें. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.