सीवान : बड़हरिया मे धूमधाम से मनाई गई सरस्वती पूजा
सीवान में बड़हरिया प्रखंड के शिक्षण संस्थान और विद्यालयों मोहल्ले एवं घरों में बुधवार को विद्या की देवी मां वीणा वादिनी की पूजा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ धूमधाम व उल्लास के साथ मनाई गई.
इस मौके पर छात्र-छात्राएं उपस्थित होकर मां सरस्वती की पूजा पूरे भक्ति भाव से किया. पूजा के उपरांत अपने दोस्तों को अबीर गुलाल लगाकर गले मिले और एक दूसरे को बधाई दी. वैदिक मंत्रों के उच्चारण से पूरा माहौल भक्ति में हो रहा था. हर कोई पूजा को लेकर काफी उत्साहित दिखे. खास कर बच्चों में काफी उत्साह दिखा. इस मौके पर कई विद्यालयों एव मोहल्लों में बच्चो द्वारा संस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
इस दौरान बड़हरिया के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, यूनिक पब्लिक स्कूल खोरीपाकर, भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय भलूआ, कौटिल्य पब्लिक स्कूल यमुनागढ़, कोइरीगावां, अटखंभा, हरदिया, बड़हरिया पुरानी बाजार, तेतहली, सतनारायण मोड, पहाड़पुर, शिवधारी मोड, भीमपुर,तिलसंडी, कुवही, तिनभेडीया, कुडवा समेत तमाम सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं तथा गांव मोहल्ले में छात्र-छात्राओं एवं गांव के महिलाओ व युवाओं द्वारा धूमधाम से सरस्वती पूजा की गई. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.