सीवान : बड़हरिया के पहाड़पुर में कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ हुआ शुरू
सीवान || बड़हरिया प्रखंड के पहाड़पुर गांव स्थित शिव मंदिर से नौ दिवसीय रूद्र महायज्ञ को लेकर शुक्रवार को हाथी, घोड़े, बैंड बाजा, के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा में गांव की हजारों महिलाओ के साथ पुरुषों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया. यात्रा के दौरान हर हर महादेव के जय घोष से वातावरण भक्ति मय हो गया.
यज्ञ स्थल से निकली कलश यात्रा सदरपुर, भलुआ, सफी छपरा, बड़हरिया बाजार होते हुए ऐतिहासिक यमुनागढ़ देवी मंदिर स्थित तालाब पर पहुंची. जहां पर यज्ञाचार्य विमल पाठक ने वैदिक मंत्रोचार के बीच कलश में जल भरवाया. जल भरने के बाद सभी लोग वापस यज्ञ स्थल पहुंचे. यहां पर विधि विधान से सभी कलश की स्थापना यज्ञ मंडप में की गई. इसी के साथ रुद्र महायज्ञ शुरू हुआ. पहाड़ पुर धाम के मठाधीश दिनेश्वर दास जी ने बताया कि यज्ञ 15 मार्च से शुरू होकर 23 मार्च तक चलेगा. यज्ञ के दौरान प्रयागराज से आ रही कथा वाचिका शास्त्री साधना त्रिपाठी प्रतिदिन संध्या 6:30 से अपने प्रवचन के माध्यम से प्रभु श्री राम के कथा का रसपान कराएंगी, तो वहीं रात्रि 9:30 से वृंदावन से आए श्रीराम श्याम लीला संस्थान द्वारा रामलीला का आयोजन किया जाएगा.
कलश यात्रा के दौरान पूजा समिति के अध्यक्ष रविन्द्र पांडेय, दयानंद यादव, सरपंच अरविंद श्रीवास्तव, उप मुखिया सुजीत साह, ओम प्रकाश पाण्डेय, उपेन्द्र साह, दरोगा साह, उमाशंकर यादव, सुरेश साह, लाल बाबू सिंह, अवधेश प्रसाद, रामबालक सिंह, सीताराम मांझी, मुखिया रवि शंकर उर्फ पप्पू यादव शामिल थे. वहीं कलश यात्रा के दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा एवं अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों ने अपने दल बल के साथ मौजूद थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.