सीवान : बड़हरिया में गंगा बाबा की पुण्यतिथि पर विशाल भंडारे का आयोजन
सीवान में मंगलवार को बड़हरिया प्रखंड के भलूआ गांव में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 27 दिसंबर को संत शिरोमणि गंगा बाबा की पुण्यतिथि हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. इस दौरान गंगा बाबा की समाधि पर विद्वान आचार्य धनंजय मिश्रा और यजमान के द्वारा पूजा अर्चना एवं विधि विधान के साथ संपन्न किया गया. इस अवसर पर समाधि स्थल पर विशाल भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु महिला पुरुष बच्चों ने भाग लिया और गंगा बाबा के समाधि स्थल पर माथा टेका.
मौके पर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद के रूप में खिचड़ी चोखा और लिट्टी का वितरण किया गया. इस अवसर पर पूरे भलूआ गांव की हर गली में श्रद्धालुओं की खचाखच भीड़ देखी गई. पूरा गांव मेला सा सदृश हो गया था और रात्रि में भोजपुरी के सुप्रसिद्ध गायक गोलू राजा और गायिका पूनम शर्मा के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर दूरदराज एवं अन्य प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालु भक्तों के ठहरने के लिए भी व्यवस्था की गई थी. प्रत्येक साल की भांति इस साल भी गंगा बाबा की समाधि पर गंगा बाबा की पुण्यतिथि ग्रामीणों के सहयोग से मनाई गई. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तथा श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो समिति के सदस्यों द्वारा दर्जनों वॉलिंटियर तैनात किए गए थे. वहीं स्थानीय पुलिस अधिकारी अपने दल बल के साथ मौजूद थे.
इस मौके पर गोरियाकोठी विधायक दिवेशकांत सिंह भी गंगा बाबा के समाधि स्थल पर पहुंच माथा टेका और आशीर्वाद प्राप्त किए. मौके पर पूजा समिति के सदस्य चंद्रशेखर सिंह उर्फ मुंशी जी, बीडीसी सदस्य मधुप मिश्रा, कोषाध्यक्ष अमित सिंह, योगेंद्र सिंह, अभिषेक सिंह, जितेंद्र सिंह उर्फ चुन्नू सिंह, नरेंद्र सिंह, राम मनोहर सिंह, बृज किशोर सिंह, विश्वास सिंह, संदीप सिंह, महेश सिंह, एवं सुमित पूजा समिति सदस्य मौजूद थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.