Abhi Bharat

गोपालगंज : नए साल के जश्न के लिए यूपी से लाई जा रही 15 लाख की शराब जप्त, एक तस्कर गिरफ्तार

गोपालगंज में आगामी नए साल के आगमन को लेकर जहां आम लोग जश्न की तैयारी कर रहे हैं, वहीं नए साल के मौके पर शराब तस्कर भी शराब की होम डिलीवरी करने के लिए यूपी से शराब की बड़ी खेप की तस्करी कर रहे हैं. ताजा मामला कुचायकोट थाना के बलथरी चेक पोस्ट का है, जहां उत्पाद विभाग के टीम ने वाहन जांच के दौरान एक ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. वहीं उत्पाद पुलिस ने एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार तस्कर का नाम मनोज कुमार पासवान है. यह गोपालगंज के फुलवरिया थाना के भगवानपुर गांव का निवासी है. यह शराब की तस्करी यूपी से गोपालगंज के बंजारी के लिए की जा रही थी. मामले में उत्पाद निरीक्षक प्रकाश चंद्र ने बताया कि यूपी से बिहार आने वाली सभी वाहनों की संघन तलाशी किया जा रहा था, उसी दौरान एक ट्रक गलत दिशा से तेजी से भाग रहा था. उत्पाद पुलिस ने ट्रक का पीछा कर पकड़ लिया और जब ट्रक की तलाशी ली गयी तो उसमें 147 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया. मामले में एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. बरामद शराब की कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी गयी है.

गिरफ्तार तस्कर गोपालगंज के फुलवरिया थाना के भगवानपुर गांव का रहने वाला है. गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ करने पर बताया कि इस शराब की तस्करी यूपी से गोपालगंज के बंजारी के लिए किया जा रहा था. शराब बंजारी के बबलू यादव को डिलेवर करना था. बहरहाल, उत्पाद पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के बाद शराब अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू कर दिया है. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.