Abhi Bharat

सीवान : श्रीराम मन्दिर निर्माण के लिए घर-घर से होगा निधि संग्रह

सीवान में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह अभियान का 15 जनवरी से जिलें के सभी गांवों में शुभारंभ होगा. उक्त जानकारी गुरुवार को शहर के महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर मखदुमसराय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण समिति, सीवान के संयोजक जन्मेजय कुमार ने दी.

जन्मेजय कुमार ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में बनने वाले ऐतिहासिक मंदिर के लिए प्रत्येक गांव और प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच बनाने हेतु योजना बनाई गई हैं. उन्होंने बताया कि श्रीराम धर्म के मूर्ति मंत्र स्वरूप है वह भारत की आत्मा है. इसके लिए श्रीराम भक्तों ने 492 वर्षों में अनेक संघर्ष किए हैं. लगभग 36 वर्षों से सुसूत्र अभियानों के माध्यम से देश के सभी प्रांतों सभी संप्रदायों के द्वारा जन जागरण करके 9 नवंबर 1989 को श्रीराम जन्मभूमि पर अनुसूचित बंधु कामेश्वर चौपाल द्वारा शिलान्यास किया गया था.

वहीं श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण समिति सीवान के सह संयोजक धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि इसके बाद 5 फरवरी 2020 को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के नाम से न्यास का गठन कर 70 एकड़ जमीन श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को सौंप दी गई. 5 अगस्त 2020 को सदियों का सपना साकार हुआ और पूज्य महामंडलेश्वर नृत्यगोपाल दास सहित देश के पूज्य आचार्यो संतों व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंंघचालक मोहन भागवत के पावन सान्निध्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन कर मंदिर निर्माण का सूत्रपात कर दिया हैं.

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर बिहार प्रांत संपर्क प्रमुख प्रो रविन्द्र पाठक ने कहा कि इस शुभ मुहूर्त पर देश के 3000 से अधिक पवित्र नदियों एवं तीर्थों का जल विभिन्न जाति जनजाति संस्था केंद्र एवं बलिदानी कारसेवकों के घर से लाई गई रज ने संपूर्ण भारतवर्ष को आध्यात्मिक रूप से भूमि पूजन में उपस्थित कर दिया. अब संतों ने भव्य मंदिर बनाने के लिए जन.जन से सहयोग समर्पण करने की आवश्यकता बताई है ताकि संपूर्ण समाज का यह भव्य मंदिर बन सके. उन्होंने कहा कि मंदिर का 2.7 एकड़ क्षेत्रफल में 57400 वर्ग फुट निर्माण होगा, जिसकी कुल लंबाई 360 फुट, चौड़ाई 235 फुट, ऊंचाई शिखर तक की 161 फुट रखी जाएगी. मंदिर के कुल 3 तल होंगे तथा प्रत्येक तल की ऊंचाई 20 फुट होगी. यह भव्य मंदिर विश्व की आस्था का केंद्र होगा. इसका निर्माण जन जन की भागीदारी से होगा.

वहीं संघ के सारण विभाग कार्यवाह प्रभात रंजन ने कहा कि यह निधी समर्पण प्रत्येक गांव से 10 रूपए, 100 रूपए और 1000 रूपए के कूपन के माध्यम से एवं 2000 रूपए से ऊपर की राशि रसीद के माध्यम से समर्पण लिया जाएगा. इस समर्पण राशि पर केंद्र सरकार द्वारा 80जी की छूट प्रदान की गई है. उन्होंने संपूर्ण राशि संग्रह के 48 घंटों के अंदर केंद्र के कोष में पहुंचाने की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी.

मौके पर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण समिति के कोषाध्यक्ष प्रकाश जी सह कोषाध्यक्ष विजय जी, कार्यकारिणी के सदस्य हरेंद्र कुशवाहा, प्रदीप कुमार रोज, रविंद्र जी, हिन्दुत्वेन्द्र उपाध्याय, अनिल कुमार पांडेय, विजय जादूगर, परमेश्वर कुशवाहा, मणिकांत झा, मनोज जी, भगवान सिंह, स्वामी सतयदेव महाराज, प्रदीप कुमार सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.