Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में पांच दिवसीय विश्वकर्मा प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ संपन्न

सीवान के बड़हरिया में नवनिर्मित बड़हरिया नगर पंचायत के बड़हरिया पुरानी बाजार में पांच दिवसीय विश्वकर्मा प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ का समापन गुरुवार को पूर्णाहुति एवं हवन के साथ हुआ.

ज्ञात हो कि श्री विश्वकर्मा प्राण- प्रतिष्ठा महायज्ञ विगत 8 मई को कलश यात्रा के साथ किया गया था। इन 5 दिनों में यज्ञाचार्ज श्री अभिजीत तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण एवं कर्मकांड के साथ यज्ञ को संपन्न किया. यज्ञ में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूर्णाहुति एवं हवन कार्यक्रम के बाद भंडारा का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों स्थानीय लोग एवं यज्ञ में पहुंच कर श्रद्धालु यज्ञ प्रसाद को ग्रहण किया. पांच दिनों तक चले इस महायज्ञ में मध्य प्रदेश से प्रवचन कर्ता परम पूजनीय धर्मगुरु आरूष जी महाराज के द्वारा विभिन्न धार्मिक मुद्दों एवं संस्कृतियों पर प्रकाश डालते हुए समधुर प्रवचन से क्षेत्र के लोगों का भक्ति रस का पान कराया. यज्ञ के दौरान प्रतिदिन सुबह दैनिक पूजा पाठ के बाद पश्चात रात्रि 8:00 बजे से 11:00 बजे तक प्रवचन का आयोजन किया जाता रहा.

यज्ञ के अंतिम दिन परम पूजनीय धर्म गुरु आरुष जी महाराज के द्वारा प्रखंड के पत्रकार आनंद किशोर मिश्रा, सुशील कुमार सिंह, नेयाज अहमद, आशुतोष कुमार श्रीवास्तव, राकेश रंजन गिरि, जितेंद्र यादव एवं यज्ञ को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने वाले सभी लोगों को फूल माला एवं अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. यज्ञ को सफल बनाने में पूजा समिति के अध्यक्ष रघुनाथ शर्मा, सचिव-सह-सर्वव्यवस्था प्रमुख तारकेश्वर शर्मा, पूर्व मुखिया वीरेंद्र साह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रेम प्रकाश सोनी, पूर्व मुखिया सुनील चंदेल, धर्मनाथ सिंह, बजरंग दल के रंजन सिंह, पैक्स अध्यक्ष राजेश सिंह, भारद्वाज कुशवाहा, किशोर श्रीवास्तव, केशव महतो, वीरेंद्र गिरि, अनुरंजन मिश्रा, केसर श्रीवास्तव, सरपंच अरविंद श्रीवास्तव, महेश शर्मा, परमात्मा सोनी, राजेश सोनी, शंकर जी सोनी, और सुरक्षा व्यवस्था को ले बड़हरिया थाने के एएसआई राजकुमार मिश्रा सहित बड़हरिया पुरानी बाजार की महिला-पुरुष दिन रात जुड़े हुए थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.