Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में छठव्रतियों ने दिया डूबते सूर्य को अर्घ्य, चार दिवसीय महापर्व का कल उगते सूरज को अर्घ्य देने के साथ होगा समापन

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड में डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ लोक आस्था का चार दिवसीय छठ महापर्व रविवार शाम से अपने चरमोत्कर्ष पर पहुंच गया. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. व्रतधारिणियों ने सूप-दौरा में फल, फूल और प्रसाद सजाकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की.

बता दें कि सभी छठ घाटों पर पूजा समिति द्वारा सुंदर ढंग से लाइटिंग आदि की छठ घाटों पर भक्तिमय माहौल के बीच सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई थी. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार, अंचलाधिकारी सरफराज अहमद एवं थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बदरजिमी, यमुनागढ़, सुंदरपुर, बड़हरिया शिव मंदिर परिसर स्थित छठ घाट सहित सभी प्रमुख छठ घाटों का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. अधिकारियों ने साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था की भी समीक्षा की. वहीं नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी सुश्री प्रेमशीला व अन्य कर्मियों के माध्यम से नगर पंचायत क्षेत्र के यमुनागढ़ सहित अन्य सभी छठ घटों पर साफ सफाई के साथ सुंदर ढंग से सजाया गया था और यमुनागढ़ स्थित छठ घाट मौजूद रहकर सभी घाटों की जायजा लेती रही. प्रत्येक छठ घाटों पर पुलिस अधिकारी के साथ पुलिस बल की व्यवस्था की गई थी.

गौरतलब है कि रविवार की संध्या को खरना का प्रसाद ग्रहण करने के बाद मंगलवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ यह लोक आस्था का महापर्व संपन्न होगा. वहीं अगामी विधान सभा चुनाव में बड़हरिया विधान सभा के एनडीए प्रत्याशी इंद्रदेव सिंह पटेल, महागठबंधन के प्रत्याशी अरुण गुप्ता ने यमुना गढ़, बड़हरिया सहित स्थित छठ घाट पर पहुंच अपने अपने जीत का आशीर्वाद लिया. मौके पर भाजपा नेता डॉ अनिल कुमार गिरी, मुखिया प्रतिनिधि अश्वनी कुमार उर्फ बाल्मीकि, मनोज कुशवाहा, विद्याभूषण वर्मा, बाबूलाल प्रसाद, सुशील कुमार वर्मा, गुड्डू सिंह, गुड्डू सोनी व प्रेम प्रकाश सोनी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply