सीवान : बड़हरिया में उगते सूरज को अर्घ्य देने के साथ आस्था का महापर्व चैती छठ हुआ संपन्न
सीवान के बड़हरिया प्रखंड में शुक्रवार को आस्था और विश्वास का पर्व छठ उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया.
बता दें कि अहले सुबह सूर्य देव को अर्घ्य देने के लिए प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. सूर्योदय से पहले ही हजारों की संख्या में लोग यमुना गढ़ स्थित छठ घाट पर पहुंच गए थे. जैसे ही आसमान में सूर्य उदय का समय हुआ (अर्घ्य देने का समय हुआ) सभी ने भगवान सूर्य को प्रणाम कर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया. इस दौरान महिलाओं ने छठ पूजा से जुडे परंपरिक लोकगीत गाकर छठ मैया वं सूर्य की उपासना की. सुबह सवेरे छठ घाटों पर सुगंध फैली हुई थी. इससे श्रद्धा एवं आस्था बनी हुई थी.
छठ पर्व के चौथे एवं अंतिम दिन तड़के ही उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए व्रति और उनके परिजन अपने घरों से पूजा सामग्रियों के साथ छठ घाटों पर पहुंचे और घुटने तक पानी में खड़े होकर व्रतधारियों ने सूप, बांस की डलिया में मौसमी फल गन्ना सहित पूजन सामग्री और गाय के दूध से भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया और सुख समृद्धि की कामना की. इसी के साथ आस्था के महापर्व छठ संपन्न हो गया. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.