Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया का ऐतिहासिक महावीरी अखाड़ा मेला शांतिपूर्ण संपन्न

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड स्थित राम जानकी मठ परिसर में लगने वाला प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक महावीरी अखाड़ा मेला रविवार की देर शाम शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया.

बता दें कि बड़हरिया मुख्यालय के राम जानकी मठ के परिसर में प्राचीन काल से लगता आ रहा महावीरी मेला में बड़हरिया, कोइरीगावा, खानपुर, सुरहिया, हरदिया, नवलपुर, भलुआ, सदरपुर, रानीपुर के अखाड़ेदारो ने भव्य जुलूस निकाला. राम जानकी मठ परिसर में शाम 5 बजे शुरू हुआ जुलूस यात्रा मेला में बारी-बारी से देर रात तक पहुंचता रहा. इस दौरान जय हनुमान, जय श्री राम के उद्घोष से वातावरण गूंज उठा. मेले में युवाओं ने परंपरागत हथियारों से करतब दिखा लोगों की खूब वाहवाही लूटी. अखाड़े में हाथी, घोड़े, ऊट, बैंड बाजे व ध्वज जुलूस की शोभा बढ़ा रहे थे. लोगो में काफी उत्साह देखने को मिला. मेला में जुलूस के दौरान बज रहे संगीत और नृत्य कर रही कलाकारों की लय और धुन पर युवाओं ने खूब डांस किया. वहीं कई अखाड़ों में कलाकारों के द्वारा महादेव की भस्म आरती की झांकी प्रस्तुत किया गया, जिसका मेला में दूर दराज से आए दर्शकों ने खूब आनंद उठाया.

महावीरी अखाड़ा जुलूस की यात्रा और मेला को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करने के लिए सभी अखाड़ा के रास्ते में पडने वाले संवेदनशील स्थलों पर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी, जिसमें महिला एसआई एवं महिला पुलिस बल भी शामिल थी. वहीं महावीरी अखाड़ा मेला को शांति पूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए एसडीएम सुनील कुमार, एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, बीडीओ संदीप कुमार, सीओ सरफराज अहमद, पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ लगातार गस्त करते रहे और अखाड़ा दारो के साथ सामंजस्य पूर्ण माहौल बनाकर मेला को शांतिपूर्ण संपन्न करवाया. वहीं कोइरीगांवा का अखाड़ा मेला में लोगों का आकर्षण का केंद्र बना रहा. कोइरीगांवा के अखाड़ा में हजारों की संख्या में युवा परंपरागत हथियारों के साथ शामिल थे. अखाड़ा में सुसज्जित तरीके से कतार वद्द होकर चल रहे हाथी, घोड़े, ऊट की लंबी कतार आकर्षण का केंद्र बना रहा.

मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अश्वनी कुमार उर्फ बाल्मीकि,भाजपा नेता अनिल कुमार गिरी, मनोज कुशवाहा, विद्या भूषण वर्मा, किशोर श्रीवास्तव, रमेश वर्मा, प्रदीप यादव, वेद प्रकाश वर्मा, पूर्व मुखिया वीरेंद्र साह सुनील कुमार व तारकेश्वर शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply