सीवान : बड़हरिया में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कुर्बानी का पर्व बकरीद
सीवान || बड़हरिया प्रखंड में सोमवार को मुसलमान भाइयों ने कुर्बानी का पर्व बकरीद हर्षोल्लास के साथ मनाया. इसको लेकर मुस्लिम भाइयों ने बकरीद की नमाज विभिन्न ईदगाहों में अता की. हर्षोल्लास के माहौल में बकरीद मनाते हुए एक दूसरे को गले मिलकर भाई चारे का संदेश दिया.
कहा जाता है कि बकरीद कुर्बानी का पर्व है. इस पर्व में मुस्लिम भाई के लिए अपने सबसे प्यारी चीज की बलि देने की प्रथा है, जिससे अल्लाह खुश होते हैं. वहीं प्रखंड स्थित बड़हरिया, आठखंभा, कर्बला सुरहीया, तेतहली, हरपुर, सतनारायण मोड, छक्का टोला, माधोपुर, लकड़ी दरगाह व लौवान सहित अन्य जगहों के ईदगाहों में मुस्लिम भाइयों ने नमाज अता किया. इस पर्व को लेकर पूरे दिन चहल पहल रहा.
वहीं बकरीद को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक इंतजाम किया गया था. पुलिस बल भी ईदगाहों एवं चौक चौराहा पर मुस्तैद दिखे. वहीं बीडीओ प्रणव कुमार गिरी, अंचलाधिकारी सरफराज अहमद एवं पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा अपने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों के साथ थाना क्षेत्र में भ्रमण करते देखे गए. बताते चले कि ईद-उल-अजहा खुशी और शांति का पर्व है, इस दिन मुस्लिम भाई आपस में एक दूसरे से गले मिलकर बधाई देते हैं. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.