सीवान : बड़हरिया के सुराहिया गांव में हिंदू सम्मेलन आयोजित, सनातन संस्कृति व सामाजिक एकता पर हुआ मंथन
सीवान || जिले के बड़हरिया नगर पंचायत के नवलपुर मंडल अंतर्गत सुरहिया गांव में रविवार को भव्य हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता गोरख मांझी ने की. सम्मेलन में बजरंग दल क्षेत्र संयोजक (बिहार-झारखंड) जन्मेजय कुमार मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहें. साथ हीं हिंदू सम्मेलन खंड संयोजक बाबू लाल प्रसाद, आध्यात्मिक संत रामसेवक चौधरी एवं पीयूष पांडेय ने भी अपने विचार रखे.

आध्यात्मिक संत रामसेवक चौधरी ने अपने उद्बोधन में लोगों को सात्विक आहार, संगत, सत्संग एवं शिक्षा के महत्व को अपनाने के लिए प्रेरित किया. वहीं बाबू लाल प्रसाद ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित हो रहे हिंदू सम्मेलनों की जानकारी देते हुए बताया कि संघ इस वर्ष पांच प्रमुख विषयों-कुटुंब प्रबोधन, नागरिक कर्तव्य, समरसता, स्वदेशी एवं पर्यावरण-पर विशेष रूप से कार्य कर रहा है. वहीं मुख्य वक्ता जन्मेजय कुमार ने हिंदू समाज को संगठित होने का आह्वान करते हुए भारत की प्राचीन ज्ञान परंपरा पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म शाश्वत सत्य पर आधारित है और यही विश्व की प्राचीनतम जीवन पद्धति है, जबकि अन्य पथ एवं संप्रदाय उसी सत्य की विभिन्न अभिव्यक्तियां हैं.
कार्यक्रम में अनिल मिश्रा, वीरेंद्र प्रसाद, वशिष्ठ सिंह, नागेंद्र शर्मा, रामबाबू यादव, रघुनाथ प्रसाद, कृष्ण प्रसाद, प्रकाश कुमार, छोटेलाल महतो, विकास कुमार, सुजीत कुमार, अरुण कुमार, सोनू शर्मा एवं रजत शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व कार्यकर्ता उपस्थित रहें. कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष गोरख मांझी ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित जनों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया. (बड़हरिया से राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).