Abhi Bharat

नालंदा : गोद भराई के लिए पंडालों में महिलाओं की उमड़ी भीड़

नालंदा में शारदीय नवरात्र के महाष्टमीअष्टमी को माता की गोद भराई के लिए दुर्गा पूजा पंडालों में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी. शहर के भैंसासुर काली चौक पर महिलाओं की काफी भीड़ देखी गई. इसके अलावा शहर के भरावपर, भैसासुर, बड़ी पहाड़ी, धनेश्वर घाट सहित अन्य पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं में खासकर महिलाएं सोलह श्रृंगार कर हाथों में नारियल, चुनरी, धूप, दीप, अगरबत्ती लिए पूजा अर्चना को माँ के दरबार पहुंच रहीं हैं.

बता दें कि कोरोना काल के बाद इस बार एक से बढ़कर एक पूजा पंडाल का निर्माण द्वारा कराया गया है. कहीं अमरनाथ की गुफा है तो कहीं परीलोक तो वही संसद भवन का भी निर्माण कराया गया है. देश-विदेश के मंदिरों का भी पंडालों में लुक दिया गया है. दशहरा शांति पूर्व संम्पन हो इसे लेकर जिला प्रशासन भी चौकस है. हर चौक चौराहों पर पुलिस वालों की तैनाती की गई है, ताकि मेले में असामाजिक तत्व खलल न डाल सकें.

वहीं शहर में भीड़ को देखते हुए बड़े वाहनों के प्रवेश पर पूर्णतः पाबंदी लगा दी गयी है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.