नालंदा : जय श्रीराम के नारे से गूंजा श्रम कल्याण केंद्र का मैदान

नालंदा में विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) व बजरंग दल द्वारा बिहारशरीफ के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में सोमवार को सैकड़ों कार्यकर्ता भगवा रंग में दिखे. इस दौरान रामनवमीं के मौके पर विराट शोभा यात्रा निकाली गयी.

शोभयात्रा को लेकर पूरा मैदान जय श्रीराम व जय बजरंग बली के नारों से गूंजता रहा. लाठी में लगा भगवा तिरंगा व उसपर लिखा जय श्री राम आकर्षण का केंद्र रहा. दोपहर बाद यात्रा श्रम कल्याण मैदान से निकलकर अस्पताल चौक, भरावपर होते हुए बाबा मणिराम अखाड़ा पहुंचा. पूरा रास्ता भगवा रंग में रंगे कार्यकर्ताओं ने शालीनता के साथ पैदल यात्रा पूरी की. शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण लोक गायिका लक्ष्मी दुबे रहीं. उनके गाए गीतों पर युवा बिना थके घंटो झूमते रहे .

वहीं जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. स्वयं वरीय पदाधिकारी भ्रमणशील दिखे. यात्रा में राम जानकी, अग्नि मिसाइल, भारतीय तोप की बनायी गयी झांकी भी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा. शोभा यात्रा में शामिल लोगों के हौसला बढ़ाने के लिए भरावपर फूलों की बारिश तो जगह जगह समाजसेवी और मोहल्लेवासियों द्वारा पेयजल और शरबत की व्यवस्था की गयी थी. जिस जगह से यात्रा निकल रही थी, वहां एक झलक देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखी गयी. विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के सदस्य यात्रा के दौरान सक्रिय दिखें. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.