नालंदा : छोटी पहाड़ी मंसूरनगर में सात दिवसीय भागवत कथा शुरू
नालंदा में सोमवार को बिहारशरीफ के छोटी पहाड़ी मंसूर मोहल्ला में भक्तिमय माहौल में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा शुरू हो गया. कार्यक्रम का उद्घाटन झारखंड मत्स्य विभाग के सेवानिवृत्त एसडीओ मंगल प्रसाद द्वारा किया गया.
इस मौके पर आयोजक अजय पासवान ने बताया कि संगीतमय वातावरण में 17 से 23 अप्रैल तक श्रीधाम वृंदावन केशवपुर के से आए आचार्य श्री कपिल कृष्ण मिश्रा द्वारा संध्या 6 से 9 बजे तक कथा का वाचन किया जाएगा. इस श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन करने से लोगों में भगवान के प्रति आस्था पैदा होता है. लोग अपने व्यस्त जीवन से कुछ समय निकाल कर ईश्वर के प्रति समर्पित होते है, जिससे उनके अंतरात्मा में भगवान का वास होता है. इस मौके पर निवर्तमान वार्ड पार्षद पुष्पा देवी ने कहा कि मोहल्ले वासियों के सुख शांति समृद्धि को लेकर अखंड हरिकीर्तन के बाद भागवत कथा का आयोजन किया गया है.
समापन के मौके पर भव्य भंडारा का आयोजन किया जाएगा. मौके पर राजमणि, शिवेंद्र, धनंजय, मुकेश, संजय, अरुण, सागर एवं विकास समेत मोहल्ले के लोगों द्वारा सहयोग किया जा रहा है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.