Abhi Bharat

नालंदा : गुरुनानक देव महाराज की 552वें प्रकाश पर्व के मौके पर मोगलकुआं गुरुद्वारा में कार्यक्रम आयोजित

नालंदा में गुरुनानक देव महाराज के 552वें प्रकाश पर्व के मौके पर बिहारशरीफ के मोगलकुआं गुरुद्वारा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर रवि सिंह ग्रंथी जी द्वारा गुरु ग्रंथ साहिब का सहज पाठ किया गया. अरदास के बाद उपस्थित लोगों के बीच खीर और कड़ा प्रसाद का वितरण किया गया.

मौके साहित्यकार राकेश बिहारी शर्मा ने कहा कि सिखों के पहले गुरु और सिख समुदाय के संस्थायपक गुरु नानक देव जी की आज जयंती है. अंग्रेजी कैलेंडर में उनका जन्मं साल 1469 को कार्तिक पूर्णिमा के दिन माना जाता है. इस वर्ष यह तिथि 19 नवंबर को यानी आज है. आज देश भर में उनकी जयंती को प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जा रहा है. हम सब अपने आचरण में गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं का पालन करें.

उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव ने लोगों को एकता, समरसता, बंधुता, सौहार्द और सेवाभाव का मार्ग दिखाया और परिश्रम, ईमानदारी तथा आत्मसम्मान पर आधारित जीवनशैली का बोध कराने वाला आर्थिक दर्शन दिया. उनका जीवन और उनकी शिक्षाएं, समस्त मानव जाति के लिए प्रेरणा पुंज हैं. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.