Abhi Bharat

नालंदा : नहाए-खाए के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत शुरू

नालंदा में बुधवार से नहाए खाए के साथ चार दिनों का लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत शुरू हो गया है. इस मौके पर बिहार शरीफ के सोहसराय सूर्यमंदिर, बाबा मणिराम अखाड़ा, मोरा तालाब, बड़गांव और औगारी समेत अन्य घाटों पर छठव्रत धारियों ने पवित्र स्नान किया.

बता दें कि आज नहाए खाय में छठव्रतियां दाल चावल और कद्दू का प्रसाद ग्रहण करेंगी. इसके बाद वे स्वयं प्रसाद ग्रहण कर अपने परिवार और इष्ट मित्रों को भी प्रसाद ग्रहण कराएंगी.

गौरतलब है कि इस लोक आस्था के महापर्व में पवित्रता और शुद्धता का खास ख्याल रखा जाता है. छठ व्रत के दौरान जितने भी तरह का प्रसाद बनता है, वह आम की लकड़ियों के ऊपर ही बनाया जाता है. इस कारण लकड़ियों की दुकानों पर भी लोगों की खरीदारी के लिए भीड़ देखी जा रही है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.