नालंदा : श्रीमद्भागवत कथा को लेकर जलालपुर मोहल्ला से निकाली गयी भव्य कलश शोभा यात्रा
नालंदा में सोहसराय के जलालपुर साईं मंदिर के पास आज से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा की शुरुआत हो रही है. इस मौके पर बुधवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी गयी. जिसमें मोहल्ले के करीब 251 महिलाएं और किशोरियों ने हिस्सा लिया.
बाजे-गाजे के साथ निकाली गयी कलश शोभा यात्रा कथा स्थल से निकल कर मोगल कुआं से जलभरी के बाद विभिन्न मोहल्लों का भ्रमण के बाद कथा स्थल पहुंचा जहां विधिवत पूजा अर्चना की शुरुआत की गयी. आयोजक रविंद्र कुमार ने बताया कि सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा में वृंदावन से आए आचार्य श्री देवर्षि दासजी महाराज लोगों को कथा सुनाएंगे. संध्या साढ़े तीन से देर संध्या तक संगीतमय वातावरण में कथा सुन कर लाभ उठा सकते हैं. कलश शोभायात्रा का शुभारंभ राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति द्वारा किया गया. इस मौके पर उन्होनें कहा कि लोगों में भक्ति भाव की भावना जागृत करने व समाज के कल्याण के लिए श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है.
मौके पर राजेंद्र मेहता, सुनील कुमार, टुनटुन तांती, अजय प्रसाद, अरविंद कुमार व कुणाल कुमार के अलावे कई लोग मौजूद थे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.