Abhi Bharat

नालंदा : नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ शुरू, बड़गांव और औंगारी धाम पर देश के कोने कोने से पहुंच रहें श्रद्धालु

नालंदा में शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ शुरू हो गया. छठ महापर्व के मौके पर बड़गांव और औंगारी छठ धाम में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं. यहां पर खेतों में टेंट लगाकर चार दिनों तक प्रवास कर भगवान सूर्य की उपासना करते हैं. इस बार प्रशासन की ओर से भी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त की गई है जिसके कारण यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है.

चली आ रही परंपरा के अनुसार नहाय खाय को लेकर छठव्रतियों ने दाल कद्दू और अरवा चावल का प्रसाद बनाया गया और पहले भगवान भास्कर को भोग लगाने के बाद स्वयं प्रसाद ग्रहण कर अपने परिजनों को प्रसाद खिलाया. इसके बाद दूसरे लोहंडा का प्रसाद बनाया जाएगा और देर शाम भगवान भास्कर की पूजा करने के बाद से व्रती निर्जला उपवास रखेगी और पारण के दिन उगते सूर्य को अर्घ्य प्रदान करने के बाद व्रत को तोड़ा जाएगा. यहां आने वाले श्रद्धालुओं का कहना है कि कई वर्षों से यहां आकर छठ व्रत कर रहे हैं जिसके कारण उनकी मनोकामना पूर्ण हो रही है और आगे के भी मनोकामना पूर्ण करने के लिए इस बार भी चार दिनों तक प्रवास कर छठ व्रत धारण करने के लिए पहुंची है.

यहां के पुजारी का कहना है कि बड़गांव श्रीधाम में छठ के मौके पर देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग पहुंचते हैं और भगवान सूर्य की पूजा अर्चना करते हैं. यही कारण है कि राज्य सरकार द्वारा बड़गांव में छठ पूजा के दौरान राजकीय मेला का दर्जा दिया है, जिसके कारण यहां पर साफ-सफाई पेयजल बिजली सहित अन्य सुविधा उपलब्ध कराई गई है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.