Abhi Bharat

कटिहार : महाशिवरात्रि के मौके पर थाना प्रभारी बने शिव और उनकी धर्मपत्नी बनी पार्वती, धूमधाम से निकली बारात

वैसे तो पूरे देश भर में महाशिवरात्रि के मौके पर शिव बारात निकालने की परंपरा को निभाया जाता है. मगर कटिहार में कोढ़ा थाना के लिए महाशिवरात्रि के मौके पर शिव बारात से जुड़े आयोजन कुछ अलग ही है. दरअसल वर्षों से इस थाना का यह परंपरा रहा है कि महाशिवरात्रि के मौके पर थाना प्रभारी दूल्हा बनते हैं और उनकी धर्मपत्नी दुल्हन और उन्हें शिव और पार्वती के रूप में बारात निकालकर भ्रमण करवाया जाता है.

इसी परंपरा को निभाते हुए वर्तमान थाना प्रभारी रूपक रंजन और उनकी धर्मपत्नी भारती देवी भी इस आयोजन का गवाह बने. कोढ़ा थाना प्रभारी रूपक रंजन ने कहा कि वह अपने पूर्वज थाना प्रभारियों की इस परंपरा को निभा रहे हैं. जबकि उनकी धर्मपत्नी ने कहा कि उनके पति सच में उनके लिए महादेव है और वह इस आयोजन के हिस्सा बनकर बेहद खुश है.

आयोजन समिति से जुड़े हुए लोग ने भी कहा कि यह कोढ़ा थाना के बेहद पुराना परंपरा है, जो वर्षों से निभाया जाता रहा है. इस बार भी इसे बड़े ही धूमधाम से इसे निभाया गया. (सुमन कुमार शर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.