कैमूर : गुरु गोविंद सिंह के 353वें प्रकाश उत्सव पर तेज बहादुर गुरुद्वारा से शहर में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा
कैमूर में गुरु गोविंद सिंह की तीन दिवसीय 353वें प्रकाश उत्सव के बाद आज भभुआ के ऐतिहासिक गुरुद्वारा तेज बहादुर गुरुद्वारा से शहर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा को लेकर शहर के हरेक चौक-चौराहे पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. पुलिस बालो के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी.
गुरुद्वारा के वरिष्ठ गुरु राजेंद्र खालसा ने बताया कि यह शोभा यात्रा निकालने का एक ही उद्देश्य है कि जिस तरह गुरु गोविंद सिंह जी ने देश और धर्म के लिए अपने पिता और पुत्रों को शहीद करवा दिया था और बोलें कि चार मुआ तो क्या मुआ जीवत कई जहर, हजारों की संख्या में सनातनी को अपनी पत्नी की झोली में डाल दिए.
वहीं आज इस गुरु गोविंद सिंह जी के पावन प्रकाश उत्सह में देश के और धर्म के तमाम रक्षकों ने शोभा यात्रा में शामिल होकर इसे और भी भव्य बनाया है. इसके लिए मैं नगर के लोग जनप्रतिनिधि प्रशासन और देशवासियों को इस गुरु गोविंद सिंह महराज के उत्सव पर लाख लाख बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.