Abhi Bharat

बेगूसराय : माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल उलाव व किड्जी बीआरटीएस में धूमधाम से मनी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

बेगूसराय || जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल उलाव व किड्जी बीआरटीएस में श्री कृष्ण जन्माष्टमी को धूमधाम मनाई गई. बच्चे श्री कृष्ण व राधा की विभिन्न मोहक वेशभूषा में सज धज कर विद्यालय पहुंचे. इस अवसर पर विद्यालय में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे बांसुरी एवं मटका सजावट लघु नाट्य कृष्ण लीला डांडिया वो कृष्णा है कान्हा सो जा जरा गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो आदि गीतों में बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया.

विद्यालय की प्राचार्या शीतल देवा ने कहा कि भगवान विष्णु के आठवें अवतार प्रभु श्री कृष्ण का जीवन हमें प्रेम करुणा और न्याय के मार्ग पर चलने का उपदेश देती है. उनका जीवन आज की युवाओं को प्रेरणा देती है कि साहस और स्थिरता से जीवन की तमाम कठिनाइयों का सामना किया जा सकता है. जन्माष्टमी पूरे भारत में हिंदुओं के लिए भक्ति एकता और आध्यात्मिक ज्ञान का प्रतीक है जिसमें जीवन उत्सव और सार्थक परंपराए शामिल हैं.

वहीं विद्यालय के निदेशक डॉ मनीष देवा ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने बल और बुद्धि से बुराई पर विजय प्राप्त की थी. एक तरफ उनके बाल रूप जो आज भी माताओं को आनंदित करते हैं. वहीं दूसरी तरफ मानव जीवन को राह दिखाने वाला दुनिया का अनमोल कीर्ति श्रीमद् भागवत गीता के सूत्रधार हैं. (मारुति नंदन की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.