बेगूसराय : छठ के खरना के साथ ही 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू
बेगूसराय में शनिवार को छठ वर्तियों ने खरना का प्रसाद ग्रहण किया. उसके बाद अब अर्घ्य देने के लिए ठेकुआ का प्रसाद बनेगा.
बता दें कि लोक आस्था के चार दिवसीय अनुष्ठान छठ पर्व के दूसरे दिन शनिवार को खरना का प्रसाद ग्रहण करने के साथ ही छठ व्रतियों का 36 घंटे तक का निर्जला उपवास शुरू हो गया है. खरना के साथ ही घरों में वातावरण पवित्र हो गया है. छठ पूजा खरना के पूरे दिन छठ वर्ती उपवास रखकर शाम को छठ वर्तियों अपने घरों में मिट्टी के चूल्हे पर आम की लकड़ी से गुड, अरवा चावल, दूध से मिश्रित रसिया तैयार कर स्नान ध्यान के उपरांत संध्या में केले के पत्ते में मिट्टी के ढकनी में रखकर माता सष्टी को भोग लगाकर शांत एवं एकांत में वर्ती प्रसाद का ग्रहण कर अन्य लोगों को भी प्रसाद ग्रहण करवाया.
वर्ती रविवार को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करेंगे. उसी दिन अघ्र्य लिए ठेकुआ का प्रसाद तैयार किया जाएगा. वहीं सोमवार को उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य के साथ ही छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान पूरा होगा.
पूजा समिति व लोगों ने छठ घाटों को सजाया :
जिले के विभिन्न छठ घाटों को पूरी दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. अयोध्या मिथिला गंगाधाम घाट, रात गांव पुल घाट, पिढौली घाट, मिश्रा घाट, अजगर बर घाट, चिमनी घाट, महादेव घाट, बजनपुरा घाट, सूर्यनारायण बोल्डर घाट, बरौनी घटकिन्डी घाट, बरियारपुर ट्यूबवेल, गौरा वरी पोखर घाट, आलापुर धनकोल घाट, किरतौल पकठौल घाट, चिल्हाय अंबा घाट, नोनपुर फरदी, बहरबन्नी, परबन्दा घाट सहित विभिन्न घाटों को पूजा समिति एवं समाजिक स्तरों से पूड़ी दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है.
महंगाई के बावजूद लोगों ने जमकर की खरीदारी :
महंगाई के बावजूद लोगों ने पूजन सहित अन्य सामग्रियों की जमकर खरीदारी की छठ पर्व के उत्साह में किसी प्रकार की कमी नहीं दिख रही है. लोगों का उत्साह परवान पर है. छठ शुरू होने से बाजार पूरी तरह से सजा हुआ है. तेघरा अनुमंडल यह बाजार, बरौनी, फुलवरिया सहित गांव के चौक चौराहे पर पूजा सामग्री सहित अन्य सामग्रियों का भी लगाए गए दुकानों पर दिनभर खरीदारी की चहल-पहल को लेकर हर जगह पूरे दिन रौनक दिखी. हर जगह ऊपर लोग जमकर पूजन सामग्री की खरीदारी करते दिखे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.