सीवान सदर अस्पताल में लीगल एड किलीनिक का शुभारम्भ, जिला जज व सीएस ने किया उद्घाटन
अभिषेक श्रीवास्तव/राजीव कुमार मिंटू
सीवान में बुधवार को सदर अस्पताल में लीगल एड क्लिनिक की शुरुआत की गयी. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सौजन्य से शुरू किये जा रहे इस लीगल एड क्लिनिक का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश और सिविल सर्जन ने सयुंक्त रूप से किया.
बता दे कि सदर अस्पताल में बुधवार को लीगल एड क्लिनिक का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओमप्रकाश शाह व शिव चंद्र झा ने संयुक्त रुप से किया. एसिड अटैक पीड़ितों के इलाज व कानूनी सहायता एवं अन्य पहलुओं पर सलाह हेतु कार्य करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल के तहत अधिवक्ता राजकुमारी देवी रामदयाल प्रसाद सिंह को प्रतिनियुक्त किया गया है.
इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि पीड़ितों को कानूनी सहायता के लिए स्वास्थ्य कर्मियों व न्यायालय के कर्मियों को हमेशा पीड़ितों को परामर्श के साथ-साथ अन्य कानूनी सलाह देने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे. इस दौरान कानूनी सलाह के साथ-साथ नियमानुसार आर्थिक मदद भी की जाएगी.
मौके पर ऐसीएमओ डॉ प्रमोद कुमार, डीपीएम ठाकुर विश्व मोहन, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एम के आलम, डॉ देवेश, डॉ रणधीर कुमार सिंह, अस्पताल प्रबंधक निशांत सागर व डॉक्टर सरिता कुमारी सहित अस्पताल के तमाम चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहें.
Comments are closed.