Abhi Bharat

सीवान में जमीनी विवाद में डॉक्टर से रंगदारी, मामले में तीन गिरफ्तार

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में एक डॉक्टर से अपराधियों द्वारा रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. जिसमे बुधवार को पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. घटना महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के झुनापुर गाँव की है.

बताया जाता है कि बुधवार को महादेवा ओपी क्षेत्र के झुनापुर में बुधवार को शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मंजीत रंजन से रंगदारी मांगते तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मौके से एक स्कार्पियो को बरामद किया. पुलिस को देख दो अन्य लोग भागने में सफल हो गए. गिरफ्तार होने वालों में नूरा हाता बड़हरिया के कलीमुल्लाह, शेर अली और जियाउल हुसैन है. वहीं बिंदुसार के मैनुद्दीन अंसारी और विद्या भगत फरार होने में सफल हो गयें.

घटना के बारे में महादेवा ओपी थनाध्यक्ष फेराज अहमद ने बताया कि डॉ. मंजीत रंजन की जमीन झुनापुर पेट्रोल पंप के समीप है. वहां पर वह अपनी जमीन पर निर्माण कार्य करा रहे थे. इसी क्रम में पांच लोग स्कार्पियो से सवार होकर वहां पहुंचे और वहां निर्माण कार्य करने से मना करते हुए पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने लगे. इसके बाद चिकित्सक ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने तुरंत छापेमारी कर वहां से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि फरार दो अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
इधर चिकित्सक ने बताया कि पूर्व में भी मैनेजर भगत द्वारा जमीन को लेकर विवाद किया गया है. जमीन में हर तरह से डिक्री कागजात, सारे दस्तावेज हैं, फिर भी मैनेजर भगत द्वारा विवाद किया जाता रहा है. वहीं गिरफ्तार पक्ष का कहना है कि जमीन उनकी है जिसको डॉक्टर ने गलत तरीके से खरीद कर उसपर निर्माण कार्य करने की कोशिश की. जिसे मना करने के दौरान पुलिस ने डॉक्टर की मिलीभगत से उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

You might also like

Comments are closed.