Abhi Bharat

चाईबासा : भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा स्तरीय कोर कमिटी और चुनाव प्रबंध समिति की बैठक आयोजित

चाईबासा में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा स्तरीय कोर कमिटी तथा चुनाव प्रबंधं समिति की बैठक लोकसभा केंद्रीय कार्यालय मधु बाजार चाईबासा में सम्पन्न हुई.

मोदी सरकार के 10 वर्षों का कार्यकाल गरीब कल्याण के प्रति समर्पित रहा – डॉ गोस्वामी

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्य्क्ष और सिंहभूम लोकसभा प्रभारी डॉ दिनेशानन्द गोस्वामी ने कहा कि मोदी सरकार का 10 वर्षों का कार्यकाल गरीब कल्याण के प्रति समर्पित रहा. 10 वर्षों में मोदी सरकार ने चार करोड़ गरीबों को पीएम आवास मुहैया कराया. उज्ज्वला योजना के तहत 10 करोड़ महिलाओं को गैस कनेक्सन एवम सिलिंडर दिये ये. विगत तीन वर्षों से देश के 80 करोड़ लोंगों को मोदी सरकार मुफ्त राशन कर रही है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से प्रत्येक लाभार्थी से संपर्क कर लोकसभा चुनाव में भरतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करवाने का आवाह्न किया. उन्होंने कहा कि इस बार सिंहभूम सहित राज्य के सभी 14 लोकसभा सीटें भाजपा जितने में कामयाब होगी तथा भारतीय जनता पार्टी को 370 से अधिक सीटें मिलेंगी और नरेंद्र मोदी प्रचंड बहुमत से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगें.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र का होगा सर्वांगिण विकास – गीता कोड़ा

बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्यासी सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि विगत 10 वर्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी लगातार देश को विकसित करने में लगे हुए हैं. मोदी को विशेष कर गरीबों, आदिवासियों, महिलाओं और युवाओं के साथ सभी तबके के जन जन की चिंता है. वे जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटा कर जम्मू कश्मीर से आतंकवाद का सफाया कर रहे हैं. सबका साथ सबका विश्वास मोदी का मूल मंत्र है. उन्होंने कहा कि आज चुनाव संचालन समितियों का घोषणा हो चुका है. सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता अपने अपने मंडलों से लेकर बूथों तक आज से ही कार्य मे लग जाय. उन्हें जहां कार्यकर्ता बुलाएंगे मैं आपके यहां जरूर जाऊंगी.

वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष बडकुंवर गागराई ने कहा कि हम सब को मिलकर बूथों पर ध्यान फोकस करना है और पार्टी की ओर से मिले सभी जिम्मेवारीयों को एक एक बूथ के जनता को बताना है. प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आज देश ही नही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जो ख्याति प्राप्त किये है वो असज तक किसी दूसरे नही कर सके है. भारतदेश सभी क्षेत्र में उन्नति का शिखर छूता चला जा रहा है. जिलाअध्य्क्ष संजय पांडेय ने आये सभी छः विधान सभा के प्रमुख नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं का स्वागत किया और सभी से अनुरोध किया कि पार्टी से मिले सभी कार्यों को सभी कार्यकर्ताओं ने सफलतापूर्वक कार्य किया है, जिसके लिये वे आभार प्रकट करते हुए आगे के लिये चुनाव कार्य मे मिले जिम्मेवारियों का निर्वहन करने को कहा. लोकसभा संयोजक गीता बालमुचू ने लोकसभा कोर कमिटी, विधान सभा कोर कमिटियों की घोषणा करते हुए कहा कि सभी विधान सभा मे 15 मार्च तक चुनाव कार्यालय खोल कर उदघाटन करवा लेना है. साथ ही 15 मार्च के पहले सभी विधान सभा मे कोर कमिटी की बैठक संचालन समिति के साथ कर लेनी है. हमे ज्यादा से ज्यादा मतों से सिंहभूम लोकसभा में जीत दिला कर पुनः मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है.

मंच में कोर कमिटी के, प्रत्याशी गीता कोड़ा, दिनेशानंद गोस्वामी, बडकुंवर गागराई, गीता बालमुचू, संजय पांडेय, जेबी तुबिद, विनोद श्रीवास्तव, शैलेन्द्र सिंह, उदय सिंगदेव, जवाहर लाल बानरा, शशि सामड, गुरुचरण नायक, गणेश माहली, अशोक सारंगी बैठे थे. इसके अलावे पार्टी के सभी पदाधिकारी, वरिष्ठ कार्यकर्ता, सभी मोर्चा के अध्य्क्ष, सभी मंडल अध्य्क्ष के अलावे अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.