चाईबासा : झामुमो हाटगम्हरिया प्रखंड कमेटी ने जोबा मांझी के समर्थन में चलाया जनसंपर्क अभियान
चाईबासा || झामुमो नेता व कार्यकर्ताओ ने इंडिया महागठबंधन की झामुमो प्रत्याशी जोबा मांझी को जिताने के लिए कमर कस लिया है. रविवार को चाईबासा विधानसभा अंतर्गत हाटगम्हरिया प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया.
इस दौरान झामुमो नेता और कार्यकर्ताओ ने चिलचिलाती धूप में जयपुर पंचायत के कुईड़ा, सिदरीगौरी पंचायत के बिचाबुरू एवं नूरदा पंचायत के बलजोड़ी में जन संपर्क अभियान चलाकर केंद्र के भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए झामुमो को वोट देने की अपील की. वहीं इंडिया महागठबंधन की झामुमो प्रत्याशी जोबा मांझी को भारी मतों से जिताने का संकल्प लिया गया. झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बलवंत गोप ने कहा कि देश में संविधान खतरे में है. हमारी हक, अधिकार और संविधान को बचाए रखने के लिए गठबंधन प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करना जरूरी है. देश में भाजपा जुमलेबाज की सरकार है. इन जुमलेबाजों के झांसे में नहीं आना है. चूंकि हमारी सरकार अनेकोनेक जनहित में कार्य कर रही है, जिनका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है. देश में संविधान को बचाए रखने के लिए इंडिया गठबंधन प्रत्याशी को जिताना जरूरी है. उन्होंने अपनी हक, अधिकार एवं देश की संविधान को बचाए रखने के लिए अपने पक्ष में वोट करने की अपील की और कहा कि यह लड़ाई अपनी हक अधिकार व अस्तित्व को बचाए रखने की लड़ाई है, जोबा मांझी को जिताना जरूरी है.
मौके पर गोपाल हेंब्रम, प्रमिला पिंगुआ, एलिजाबेथ गागराई, राजेश सिंकु, राजेंद्र गागराई, जीवनी सिंकु, नंदू सिंकु, राजेश्वर चातोंबा, हरिचरण बिरूवा, प्रदीप बिरुवा, किशोर गागराई, कुलदीप गागराई, मंगल बिरूवा, प्रेम सुरीन, दंपा, माटू, सुनील बिरुवा समेत शामिल थे. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.