Abhi Bharat

सीवान : दरौंदा के चिंतामनपुर में पूर्णाहुति एवं भंडारे के साथ हुआ यज्ञ का समापन

सीवान || दरौंदा प्रखंड के चिंतामनपुर गांव स्थित नवनिर्मित हनुमान मंदिर के परिसर में आयोजित सात दिवसीय श्री हनुमत महायज्ञ शनिवार को हवन पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो गया.

पिछले दिनों से आचार्य अरविंद मिश्र एवं आशीष गिरि के सानिध्य में चल रहे यज्ञ के अंतिम दिन विद्वान ब्राह्मण के द्वारा पूरे विधि विधान से पूजन व हवन कराया गया अंतिम दिन यानी शनिवार को यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी. हवन समाप्ति के बाद यज्ञाचार्य अरविंद मिश्र जी महाराज का पूजन व आरती किया गया. वहीं समिति की ओर से रात्रि को भंडारे का आयोजन किया गया था. यज्ञ समिति के सदस्य रेणुकेश्वर उर्फ बुटन कुमार एवं प्रदीप पंडित ने भोजन परोसकर भंडारे का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन से व्यक्ति का जीवन अनुशासित होता है, यज्ञ में आकर मुझे भी आशीर्वाद प्राप्त हुआ. वहीं यज्ञ समापन के सैकड़ों लोगों को बाल भोज कराया गया.

मौके पर जिला पार्षद धर्मेंद्र कुमार यादव उर्फ छुन्नी बाबू, पत्रकार रवींद्र कुमार, राजीव भारती, डॉक्टर अमित कुमार, संतोष गिरि, ददन गिरि, कमलेश यादव, उमेश यादव, राजेश यादव, अशोक यादव, केवल पंडित, विक्रमा यादव, धीरेन्द्र गिररी, हरेंद्र गिरी, रामप्रवेश यादव, नितेश गिरी व संजीत यादव आदि थे. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like
Leave A Reply