चाईबासा : जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु ने की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक, गीता कोड़ा के खिलाफ विस चुनाव लड़ने का दिया संकेत

चाईबासा || लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की प्रत्याशी जोबा मांझी की जीत के बाद पहली समीक्षा बैठक के रूप में जगन्नाथपुर विधानसभा के विधायक सोना राम सिंकु ने विधानसभा स्तरीय बैठक बुला कर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा को उनके ही गृह छेत्र में 20 हजार से अधिक मतों से पीछे धकेलने में सोना राम सिंकु नें बड़ी भूमिका निभाई है. सोना राम सिंकु विधानसभा चुनाव में बूथ स्तर पर अभी से रणनीति तैयार करने में जुट गए हैं.

विदित हो कि कोड़ा भगत के रूप में पहचाने जाने वाले जगन्नाथपुर विधानसभा के विधायक सोना राम सिंकु आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा के खिलाफ चुनाव लड़ने की संकेत दे दिए है. साथ ही विधायक सोना राम सिंकु नें जमकर हमला बोलते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में जिस तरह भाजपा प्रत्याशी को करारी हार का सामना करना पड़ा, उसी तरह हम और हमारी महागठबंधन एक साथ मिलकर विधानसभा चुनाव में भी भाजपा प्रत्याशी को हार का मुंह दिखाएंगे. उन्होनें कहा कि आज जो लोग मुझे मधु कोड़ा व गीता कोड़ा का पार्ट टु के रूप में देखते हैं, यह भूल जाए मैं एक आंदोलनकारी हूं और कांग्रेस पार्टी का सिपाही हूं और कांग्रेस का ही रहूंगा. कोड़ा दम्पती के साथ मुझे कोई लेना देना नहीं है. मैं लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के साथ पुरी ईमानदारी के साथ काम किया हूं, जिसके कारण भाजपा प्रत्याशी को जगन्नाथपुर विधानसभा से भी भारी अंतर मत का सामना करना पड़ा है. यह सभी जानते हैं.
वहीं कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस बार कांग्रेस से सोनाराम सिंकु व भाजपा से कोड़ा दंपति या जिनको भी टिकट मिलेगा उनके साथ होगा आर-पार का टक्कर होगा. उन्होनें कहा कि हमारे वर्तमान विधायक सोनाराम सिंकु ने विधानसभा क्षेत्र में जनता के सुख-दुख में हमेशा खड़े रहे, साथ ही उनके फंड से कई विकास कार्य किया है. इसलिए इस बार पूरे तन मन से आगामी विधानसभा तीन-चार महीने के अंदर होने वाले हैं, इसलिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता अभी से ही तैयार हो जाए गांव ब्रुथ व पंचायत बार विधानसभा क्षेत्र में जाकर विधायक महोदय का कार्य को बताएं. साथ हीं सरकार के द्वारा जनकल्याण योजना के बारे में विशेष रूप से बताते हुए हमारे वर्तमान विधायक को आगामी विधानसभा चुनाव में भी भारी मतों से विजय दिलाना है.
बैठक में मुख्य उद्देश्य कांग्रेस पार्टी में संगठन मजबूती करना, तथा 09 अगस्त को विश्व आदिवासी मनाने को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई एवं आगामी विधानसभा चुनाव में किस तरह भारी जीत हो उस पर विशेष चर्चा किया गया. इस बैठक में जगन्नाथपुर विधानसभा के सभी प्रखंडों से कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.